जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर हुआ हादसा, ट्रक से टकराई पुलिस बस

हार्ड कोर अपराधी को नागौर के परबतसर से धौलपुर ले जा रही पुलिस की बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत में अपराधी समेत एक सब इंस्पेक्टर और चार पुलिसकर्मी घायल हो गए। इन्हें प्राथमिक उपचार के बाद जयपुर रैफर किया गया है।

दौसा सदर थाना इलाके के जयपुर-आगरा नेशनल हाईवे पर मंगलवार सुबह हार्ड कोर अपराधी को लेकर जा रही पुलिस बस और ट्रक की जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसमें पुलिस बस में सवार एक सब इंस्पेक्टर,चार पुलिसकर्मी व हार्ड कोर अपराधी घायल हो गया। हादसा कालाखोह के पास नेशनल हाइवे 21 पर हुआ।

पुलिस अपराधी को नागौर की परबतसर जेल से लेकर धौलपुर जा रही थी। इसी दौरान कालाखोंह बस स्टैंड पर पुलिस बस ने खडे़ ट्रक में टक्कर मार दी। दुर्घटना की सूचना मिलते ही सदर थानाधिकारी रविंदर चौधरी जाप्ते के साथ मौके पर पहुंचे और स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल पहुंचाया।

जानकारी के अनुसार यह बस अपराधी धर्मेंदर उर्फ लुका को पुलिस सुरक्षा घेरे में परबतसर से धौलपुर लेकर जा रही थी कि रास्ते में अचानक सामने से चल रहे ट्रक से भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बस का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया और अपराधी की सुरक्षा में अंदर बैठे सब इंस्पेक्टर भंवर सिंह, बस चालक संदीप, व दो कास्टेबल को चोटें आईं। वहीं अपराधी धर्मेंदर भी घायल हो गया। सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिन्हें यहां से जयपुर रैफर कर दिया गया। हादसे के बाद हाईवे पर जाम लग गया, जिसे बाद में पुलिस की मदद से खुलवाया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button