जयपुर-अजमेर हाईवे पर भीषण हादसा

जयपुर-अजमेर हाईवे पर बगरू के पास तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक सवार परिवार को कुचल दिया, जिसमें दीपक वर्मा, उनकी पत्नी माया और चार वर्षीय बेटे दक्षित की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक फरार हो गया, पुलिस ने ट्रेलर जब्त कर जांच शुरू कर दी है।
जयपुर-अजमेर हाईवे पर सोमवार दोपहर एक भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार दंपती और उनके मासूम बेटे की दर्दनाक मौत हो गई। हादसा जयपुर के बगरू इलाके में दोपहर को हुआ, जब तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी और तीनों को कुचलते हुए निकल गया। हादसे में मौके पर ही पति, पत्नी और चार साल के बेटे की मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान जयपुर के राजापार्क निवासी दीपक वर्मा (34), उनकी पत्नी माया वर्मा (30) और बेटे दक्षित (4) के रूप में हुई है। हेड कांस्टेबल विनोद ने बताया कि दीपक पेशे से ड्राईक्लीनर था और गुरुनानकपुरा, राजापार्क में उसकी अपनी दुकान थी। हादसे के वक्त वह अपने परिवार के साथ ससुराल बोराज से लौट रहा था।
जानकारी के अनुसार दीपक अपनी पत्नी माया और बेटे दक्षित को लेकर रविवार को बगरू के बोराज गांव स्थित ससुराल गया था। वहां उन्होंने ससुराल पक्ष के लोगों से मुलाकात की और सोमवार दोपहर को तीनों बाइक पर सवार होकर जयपुर लौट रहे थे। जैसे ही वे दहमी बालाजी पुलिया के पास पहुंचे, पीछे से तेज रफ्तार में आ रहे एक भारी ट्रेलर ने उन्हें साइड से टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई और तीनों सड़क पर जा गिरे। ट्रेलर के पिछले टायर तीनों के ऊपर से गुजर गए, जिससे मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों के शवों को कब्जे में लेकर बगरू सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया। बाद में पोस्टमॉर्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। मृतक के साले फूल वर्मा ने बताया कि दीपक अपने माता-पिता, छोटे भाई, पत्नी और बेटे के साथ राजापार्क में रहता था। साल 2020 में उसकी माया से शादी हुई थी और दक्षित उनका इकलौता बेटा था। पूरे परिवार में हादसे के बाद गम का माहौल है। दीपक घर का कमाऊ सदस्य था, जिससे परिवार की आर्थिक हालत भी जुड़ी हुई थी। पुलिस ने फिलहाल ट्रेलर को जब्त कर लिया है और चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो हादसे के बाद वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
हादसे ने एक बार फिर से हाईवे पर वाहनों की तेज रफ्तार और लापरवाही से चलाए जा रहे भारी वाहनों की वजह से हो रहे हादसों की गंभीरता को उजागर किया है। एक ही झटके में एक परिवार खत्म हो गया, जिससे क्षेत्र में भी शोक की लहर है। स्थानीय लोग हादसे से स्तब्ध हैं और प्रशासन से हाईवे पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने की मांग कर रहे हैं।