जम्मू: शौर्य चक्र से सम्मानित हुए रियासी के नायक एसपीओ अब्दुल लतीफ

रियासी के एसपीओ अब्दुल लतीफ को आतंकियों से साहसपूर्वक मुकाबला कर ग्रामीणों की जानें बचाने के लिए शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया। उनकी सतर्कता और बहादुरी से बड़ी आतंकी साजिश नाकाम हुई, जिससे पूरे जिले में गर्व और उत्साह का माहौल है।

अपनी सूझबूझ से ग्रामीणों व परिजन की जान बचाने वाले स्पेशल पुलिस ऑफिसर (एसपीओ) अब्दुल लतीफ को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू की तरफ से शौर्य चक्र से नवाजा गया है। राजधानी दिल्ली में वीरवार को आयोजित एक समारोह के दौरान एसपीओ अब्दुल लतीफ को यह सम्मान दिया गया। जिले के लोग इस पर गर्व महसूस कर रहे हैं।

जानकारी के मुताबिक चार सितंबर 2023 को चसाना स्थित अब्दुल लतीफ के घर दो आतंकी घुस आते हैं। वे खाना वगैरह मांगने के साथ ही फोन भी देने को कहते हैं। खाना बनाने में देरी होने की बात कर अब्दुल लतीफ किसी बहाने से बाहर आता है और आतंकियों के आने की सूचना सुरक्षाबलों को देते हैं। थोड़े ही समय के बाद सुरक्षाबलों की घेराबंदी होने पर अब्दुल लतीफ अपनी जान की परवाह किए बिना ऑपरेशन में शामिल हो जाते हैं। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मारे जाते हैं।

मारे गए दो आतंकियों में से एक विदेशी निकलता है। बताया जाता है कि आतंकियों का मुख्य मकसद कई वर्षों से शांत पड़े माहौर व चसाना के क्षेत्रों में आतंकी घटना को अंजाम देना था लेकिन अब्दुल लतीफ ने उनके मनसूबे कामयाब नहीं होने दिए। अब्दुल लतीफ को शौर्य चक्र मिलने से इलाके के साथ पूरे जिले के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं।

Back to top button