जम्मू में सड़क पर हंगामा: गाड़ी की टक्कर पर बवाल, महिला ने ट्रैफिक जाम में निकाला गंडासा

जम्मू के कैनाल रोड पर ट्रैफिक जाम के दौरान दो चालकों के बीच विवाद हो गया, जिसमें एक महिला ने गुस्से में आकर तेजधार गंडासा निकाल लिया। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर हथियार जब्त कर मामले को शांत कराया।
जम्मू शहर के कैनाल रोड पर सोमवार को ट्रैफिक जाम के दौरान दो वाहन चालकों के बीच मामूली विवाद अचानक बढ गया । झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक वाहन में मौजूद महिला ने गुस्से में आकर तेजधार हथियार (गंडासा) निकाल लिया और दूसरे वाहन चालक को धमकाने लगी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें महिला को गंडासा हाथ में लिए हुए साफ देखा जा सकता है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, महिला ने दूसरे वाहन चालक पर उसकी गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप लगाया था, जिसके बाद दोनों पक्षों में बहस शुरू हुई।
बात बढ़ती देख मौके पर तुरंत पुलिस पहुंची और स्थिति को संभाला। पुलिस ने महिला से हथियार जब्त कर लिया और दोनों पक्षों को शांत कराया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है और वीडियो के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।