जम्मू में इन कमर्शियल प्रतिष्ठानों पर गिरेगी गाज! DC ने दिए जांच के आदेश

जम्मू जिले में सुरक्षा मानकों को मजबूत करने के लिए उपायुक्त ( DC) डॉ. राकेश मिन्हास ने एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है। यह समिति जिले में मौजूद सभी बड़े कमर्शियल प्रतिष्ठानों, जैसे बार, रेस्टोरेंट, होटल और सिनेमा थिएटर, की बिल्डिंग सेफ्टी और फायर सेफ्टी मानकों की व्यापक जांच करेगी।
समिति की कमान ADM जम्मू को सौंपी गई है, जबकि नगर निगम, PWD, JPDCL और फायर एंड इमरजेंसी सर्विस के अधिकारी इसमें सदस्य के रूप में शामिल किए गए हैं।
किन प्रतिष्ठानों की होगी जांच?
समिति उन सभी स्थानों का निरीक्षण करेगी जहां 20 से अधिक लोगों की बैठने की क्षमता है। इसमें बड़े बार, रेस्टोरेंट, होटल, बैंक्वेट हॉल और थिएटर शामिल होंगे।
10 दिनों में रिपोर्ट सौंपने के निर्देश
समिति को आदेश जारी होने के 10 दिनों के भीतर सभी निरीक्षणों की विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त को सौंपनी होगी। प्रशासन ने साफ किया है कि नियमों का उल्लंघन मिलने पर सख़्त कार्रवाई की जाएगी।
जम्मू अलर्ट:
डीसी जम्मू का यह कदम जिले में सुरक्षा व्यवस्था को और सख़्त करने की दिशा में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। अब सभी बड़े प्रतिष्ठानों को अपने सुरक्षा मानकों को दुरुस्त रखने की जरूरत होगी, क्योंकि व्यापक जांच किसी भी समय शुरू हो सकती है।





