जम्मू: नौशेरा में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो ड्रोन मार गिराए

उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में गुरुवार को सीमा पार से गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई। कुल आठ लोग घायल हुए हैं।
जम्मू कश्मीर के नौशेरा में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के दो ड्रोन मार गिराए हैं। दोनों तरफ से हो रही गोलीबारी में एक महिला की मौत हो गई है और एक अन्य घायल हो गई। कुल मिलाकर आठ लोगों के घायल होने की खबर है।
उत्तरी कश्मीर के बारामुला जिले के उड़ी सेक्टर में गुरुवार को सीमा पार से गोलाबारी में एक महिला की मौत हो गई, जबकि एक अन्य घायल हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि रजरवानी से बारामुला जा रहे एक वाहन पर मोहुरा के पास गोलाबारी हुई।
इस घटना में रजरवानी निवासी नरगिस बेगम की मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला हफीजा घायल हो गई। उसे तुरंत इलाज के लिए जीएमसी बारामुला ले जाया गया। जीएमसी बारामुला के एक अधिकारी ने भी एक महिला की मौत और एक अन्य के घायल होने की पुष्टि की।
गौरतलब है कि इसके अलावा कुपवाड़ा जिले में भी गोलाबारी जारी है। पिछले कुछ दिनों से पाकिस्तान लगातार उत्तरी कश्मीर के उड़ी, कुपवाड़ा के सीमावर्ती इलाकों में गोलाबारी कर रहा है।