जम्मू-कश्मीर में बाढ़-बारिश का असर; कुछ ट्रेनें रद्द, कई का बदला रूट

जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के चलते यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन को सुचारू रखने के लिए उत्तर रेलवे ने कुछ आवश्यक बदलाव किए हैं।
जम्मू-कश्मीर में लगातार हो रही भारी बारिश और भूस्खलन के चलते यात्रियों की सुरक्षा और ट्रेन संचालन को सुचारू रखने के लिए उत्तर रेलवे ने कुछ आवश्यक बदलाव किए हैं। इन बदलावों के तहत कुछ ट्रेनों का संचालन सीमित किया गया है जबकि कुछ सेवाओं को अस्थायी रूप से रद्द करना पड़ा है। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों की सुविधा और सुरक्षा उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता है, इसलिए स्थिति के अनुसार यह कदम उठाए जा रहे हैं। यात्रियों से अनुरोध है कि यात्रा की योजना बनाने से पहले रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या हेल्पलाइन से अपनी ट्रेन की नवीनतम स्थिति अवश्य जांच लें।
रेलवे की ओर से उपलब्ध करवाई की गई जानकारी में बताया गया है कि ट्रेन संख्या 12446 (श्री माता वैष्णो देवी कटरा–नई दिल्ली) दिनांक 9 सितंबर 2025 को जम्मू से शुरू होगी। यानी यह ट्रेन कटरा से न चलकर जम्मू से अपनी यात्रा प्रारंभ करेगी। कटरा में हालत ठीक न होने के कारण ये फैसला सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है।
इसके अलावा संचालन संबंधी कारणों से ट्रेन संख्या 12035 टनकपुर- दिल्ली 7 को रद्द कर दी गई है। ट्रेन संख्या 12036 दिल्ली – टनकपुर को 8 सितंबर को रद्द कर दिया गया है। रामनगर–मणवाला खंड पर भूस्खलन के चलते ट्रेन संख्या 22477/22478 (कटरा–नई दिल्ली वंदे भारत एक्सप्रेस) का संचालन 8 और 9 सितंबर को रद्द कर दिया गया है।
रेलवे ने ट्रेन संख्या 14682 (जालंधर सिटी–दिल्ली) 7 सितंबर को अंबाला में ही समाप्त होगी। वहीं, ट्रेन संख्या 14679 (दिल्ली–अमृतसर) उसी दिन अंबाला से अपनी यात्रा शुरू करेगी।अत्यधिक वर्षा और अन्य सुरक्षा कर्ण की वजह से ट्रेनों का संचालन आगे प्रभावित है. रेलवे प्रशासन ने कहा है कि स्थिति सामान्य होते ही सेवाएं पुनः बहाल कर दी जाएंगी।