जम्मू-कश्मीर में क्राइसेंथेमम फ्लावर फेस्टिवल शुरू, कृषि मंत्री ने किया उद्घाटन

जम्मू-कश्मीर के कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने शरद ऋतु पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए एसकेयूएएसटी-कश्मीर में पहले क्राइसेंथमम फ्लावर फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उन्होंने कुलपति और फ्लोरीकल्चर विभाग को बधाई दी।
जम्मू और कश्मीर के कृषि मंत्री जावेद अहमद डार ने शेर-ए-कश्मीर कृषि विज्ञान और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (SKUAST) में पहले क्राइसेंथमम फ्लावर फेस्टिवल का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि मैं इस आयोजन के लिए कुलपति और फ्लोरीकल्चर विभाग को बधाई देता हूं। अप्रैल की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के कारण हमारा पर्यटन प्रभावित हुआ था और इस तरह की पहल पर्यटन को वापस लाएगी