जम्मू-कश्मीर पुलिस कॉन्स्टेबल PET-PST रिजल्ट जारी

जम्मू कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में जारी हुआ है जिसमें सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर एवं नाम दर्ज हैं। उम्मीदवार पीडीएफ वेबसाइट या इस पेज पर दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं।
जम्मू एवं कश्मीर सर्विस सिलेक्शन बोर्ड (JKSSB) की ओर से पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती फिजिकल टेस्ट (PET PST) का रिजल्ट जारी कर दिया गया है। रिजल्ट पीडीएफ फॉर्मेट में जारी किया गया है जिसमें पीईटी पीएसटी में शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवारों को जगह दी गई है। इस भर्ती में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट तुरंत ही जेकेएसएसबी की ऑफिशियल वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक कर सकते हैं।
लिस्ट में दर्ज है ये डिटेल
आपको बता दें कि JKSSB की ओर से जारी की गई लिस्ट में सफल उम्मीदवारों के रोल नंबर एवं नाम दर्ज हैं।
इस तरीके से चेक करें परिणाम
JKSSB Police Constable Result 2025 चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkssb.nic.in पर जाएं।
होम पेज पर What’s New पर क्लिक करें।
अब अगले पेज पर Result of Physical Standard Test (PST)/Physical Endurance Test (PET) for the post of Constable (Armed/SDRF/IRP/Executive), Home Department, Conducted on लिंक पर क्लिक करें।
अब आप इस PDF को डाउनलोड कर लें और इसमें अपना नाम एवं रोल नंबर चेक कर लें।
आपको बता दें कि पीडीएफ में शॉर्टलिस्टेड उम्मीदवारों का रोल नंबर एवं नाम दर्ज है। अगर आपको अपना नाम ढूंढ़ने में कोई परेशानी हो तो पीडीएफ ओपन करने के बाद cntl+f दबाएं। इसके बाद आप सर्च बार में अपना नाम या रोल नंबर दर्ज करें। इससे आप अपने रिजल्ट तक सीधे पहुंच जायेंगे।
भर्ती विवरण
कॉन्स्टेबल (सशस्त्र/ आईआरपी): 1689 पद
कॉन्स्टेबल (एसडीआरएफ): 100 पद
कॉन्स्टेबल (दूरसंचार): 502 पद
कॉन्स्टेबल (फोटोग्राफर): 22 पद
कॉन्स्टेबल कार्यकारी पुलिस (जम्मू संभाग): 1249 पद
कॉन्स्टेबल कार्यकारी पुलिस (कश्मीर संभाग): 440 पद
आपको बता दें कि इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 अगस्त से 7 सितंबर 2024 तक पूर्ण की गई थी। भर्ती के लिए परीक्षा पदानुसार 1 दिसंबर, 8 दिसंबर, 22 दिसंबर 2024 को आयोजित की गई थी। भर्ती से जुड़ी विस्तृत डिटेल के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।