जम्मू कश्मीर: ड्रग माफिया की 66 लाख की संपत्ति सीज

पुलिस ने बिजबिहाड़ा क्षेत्र में नशा तस्करी के आरोपी बाप-बेटे की लगभग 66 लाख रुपये मूल्य की संपत्ति मंगलवार को जब्त की। थाना बिजबिहाड़ा में दर्ज एफआईआर के तहत मोहम्मद सलीम डार उर्फ साहिब मट्टो निवासी तुलखन के खिलाफ मादक पदार्थों की अवैध तस्करी में संलिप्त होने पर मामला दर्ज किया गया था।
जांच के दौरान यह भी सामने आया कि उसका पिता अब्दुल रशीद डार पहले से ही एफआईआर दर्ज है। जांच में यह पाया गया कि दोनों ने अवैध नशीले पदार्थों के कारोबार से भारी संपत्ति अर्जित की और अपने गांव तुलखन में एक दो मंजिला आवासीय मकान और एक-एक मंजिला व्यावसायिक शॉपिंग कॉम्प्लेक्स का निर्माण कराया।
ठोस सबूतों के आधार पर तथा कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद इन दोनों संपत्तियों को एनडीपीएस एक्ट की धारा 68-ई और 68-एफ के तहत जब्त किया गया है। यह कार्रवाई अनंतनाग पुलिस की नशे के खिलाफ जारी मुहिम में एक बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है। अनंतनाग पुलिस ने दोहराया है कि ड्रग तस्करी और नशे से जुड़े अपराधों के प्रति जिला पुलिस की जीरो टॉलरेंस पॉलिसी जारी रहेगी और समाज से इस बुराई को जड़ से खत्म करने के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।
पुलिस ने नशा तस्करी के दो आरोपी दबोचे
अवंतिपोरा पुलिस ने पंपोर क्षेत्र से नशा तस्करी के दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ बरामद किया है। तुलबाग पंपोर में लगाए गए नाके के दौरान पुलिस टीम ने दो संदिग्ध व्यक्तियों को रोका। तलाशी लेने पर उनके पास से 80 ग्राम चरस बरामद की गई। गिरफ्तार आरोपियों तबिश रफीक भट निवासी नामबलबल पंपोर और तारीक अहमद शेख निवासी तुलबाग पंपोर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।