जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में 2 आतंकी ढेर

पुलवामा जिले में रविवार को घेराबंदी व तलाशी अभियान के दौरान सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ शुरु हो गई। सूत्रों के अनुसार त्राल के गुशलनपारा जंगल में आतंकवादियों के छिपे होने की खुफिया सूचना पर राष्ट्रीय राइफल, विशेष अभियान दल, जम्मू-कमश्मीर पुलिस व केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवानों ने तड़के संयुक्त तलाशी अभियान चलाया।
निर्भया के दोषियों को फांसी देते ही पवन जल्लाद हो जायेंगे मालामाल, जानें कितना मिलेगा रुपया
जिसके बाद सुरक्षाबल जंगल में एक विशेष स्थान की ओर बढ़ रहे थे, तभी वहां छिपे आतंकवादियों ने उनपर हथियारों से गोलीबारी शुरु कर दी और इसके बाद मुठभेड़ शुरु हो गई। जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। वहीं अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर क्षेत्र की घेराबंदी की गई, ताकि आतंकवादी मौके का फायदा उठाकर वहां से भाग न सकें। बता दें कि सुरक्षाबलों ने कल शाम शोपियां में हिजबुल मुजाहिदीन ने 2 शीर्ष आतंकवादियों को गिरफ्तार किया था। उनके पास से एक एके 47 पिस्तौल और अन्य हथियार एवं विस्फोटक बरामद किए गए।