जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बड़ा हादसा, खाई में गिरी कार

कठुआ-बसोहली मार्ग पर एक एक्सयूवी नाले में गिरने से दो लोगों की मौत हो गई और तीन घायल हो गए। सभी यात्री श्री अमरनाथ यात्रा लंगर कमेटी से जुड़े थे और हादसे की वजह सड़क पर फिसलन मानी जा रही है।
कठुआ-बसोहली रोड पर देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा लक्ष्मणपुर-बसोहली मार्ग पर कैंटा मोड़ (डखनाका) के पास हुआ, जो पुलिस पोस्ट बसंतपुर के अंतर्गत आता है।
जानकारी के अनुसार, एक एक्सयूवी गाड़ी (रजिस्ट्रेशन नंबर PB10KB-5888) अनियंत्रित होकर सड़क से फिसल गई और नाले में जा गिरी। हादसे के वक्त वाहन में कुल पांच लोग सवार थे। हादसे की सूचना मिलते ही बसंतपुर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया। सभी घायलों को तुरंत सरकारी मेडिकल कॉलेज (जीएमसी) कठुआ पहुंचाया गया, जहां दो लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
तीनों अन्य घायलों का इलाज जीएमसी कठुआ में चल रहा है। सभी घायल और मृतक पंजाब के फिरोजपुर जिले से संबंधित बताए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में हादसे की वजह सड़क पर फिसलन को बताया जा रहा है, हालांकि पुलिस मामले की विस्तृत जांच में जुटी हुई है।