जम्मू-कश्मीर का Main National Highway बंद !

श्रीनगर: रामबन जिले के चंबा सेरी इलाके में भारी बारिश के कारण भूस्खलन (लैंडस्लाइड) होने की खबर सामने आई है। जिसके चलते जम्मू-श्रीनगर NH-44 दोनों दिशाओं से बंद कर दिया गया है। अभी वहां मौसम भी खराब है और लगातार बारिश हो रही है, जिससे रास्ता साफ करने में दिक्कत आ रही है। प्रशासन ने यात्रियों और वाहन चालकों से अपील की है कि वे तब तक यात्रा न करें जब तक मौसम में सुधार न हो जाए और सड़क को पूरी तरह से साफ न कर दिया जाए।
महत्वपूर्ण सलाह:
जो लोग जम्मू से श्रीनगर या श्रीनगर से जम्मू की ओर यात्रा करने की योजना बना रहे हैं, वे कृपया मौसम और सड़क की स्थिति की जानकारी लेकर ही यात्रा करें।