जम्मू-कश्मीर: अरनिया में सड़क हादसा…पुल से नीचे गिरी बस, 20 घायलों में पांच गंभीर

जम्मू-कश्मीर के जम्मू जिले के अरनिया में सड़क हादसा हुआ है। हादसे में 20 यात्री घायल हो गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां पांच लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है।
अरनिया के कल्याणा मोड़ इलाके में गरोड़ नाले के ऊपर बने पुल से बस नीचे गिर गई। बस में सवार कुल 20 सवारियां जख्मी हो गईं। पांच की हालत गंभीर बनी हुई है। बस में स्कूली बच्चे भी सवार थे। हादसे की वजह चालक का फोन पर लंबे समय तक बात करना बताई जा रही है।