जम्मू: एनएमसी आज सौंप सकती है स्वास्थ्य मंत्री को एसएमवीडीआईएमई की रिपोर्ट

श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की जांच के बाद राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। आयोग के सदस्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को मंगलवार यानी आज रिपोर्ट सौंप सकते हैं।
श्री माता वैष्णो देवी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एक्सीलेंस की जांच के बाद राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) की टीम ने अपनी रिपोर्ट तैयार कर ली है। आयोग के सदस्य केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को मंगलवार यानी आज रिपोर्ट सौंप सकते हैं। सूत्रों का कहना है कि टीम को जांच में कई अनियमितताएं मिली हैं।
टीम ने पाया है कि इंस्टीट्यूट के निर्माण के बुनियादी ढांचे से लेकर, स्टाफ की संख्या समेत अन्य जरूरी चीजों में अनिवार्य मानदंडों का उल्लंघन पाया है। कागजों में जो कुछ भी दर्ज है, उसमें से अधिकांश चीजें हकीकत में टीम को नहीं मिलीं। सूत्रों का कहना है कि टीम की रिपोर्ट पर इंस्टीट्यूट का भविष्य और मान्यता निर्भर करेगी।
कड़ा रुख देख संघर्ष समिति से मिलने पहुंचे नेता प्रतिपक्ष
श्री माता वैष्णो देवी संघर्ष समिति ने बीते दिनों सख्त रुख अपनाते हुए चेतावनी दी थी कि भाजपा विधायकों के आवास बाहर प्रदर्शन करेगी। समिति के सख्त रुख के बीच नेता प्रतिपक्ष सुनील शर्मा सोमवार की शाम को गीता सदन पहुंचे। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी की ओर से किए गए अब तक के प्रयासों के बारे में बताया और कहा कि जल्द ही इस समस्या का तार्किक समाधान निकलेगा।
सुनील शर्मा ने कहा कि भाजपा विधायक केंद्रीय नेतृत्व व अधिकारियों के साथ लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने कहा कि भविष्य में इस मामले में जो भी जनहित में फैसला होगा भाजपा उसका पूरा समर्थन करेगी। संघर्ष समिति के संयोजक ने कहा कि हमने नेता प्रतिपक्ष को बुलाया था। हम चाहते थे कि भाजपा अपना पक्ष स्पष्ट करे। नेता प्रतिपक्ष ने जो कुछ कहा है, हम उस पर भरोसा कर रहे हैं। समिति का मुख्य उद्देश्य यही है कि इस समस्या का जल्द समाधान निकल आए। उन्होंने कहा कि समिति जल्द ही जम्मू की अन्य राजनीतिक पार्टियों के नेताओं से भी मुलाकात करेगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि समिति अन्य दलों से मिलकर इस मुद्दे पर उनका पक्ष जानेगी ताकि यह साफ हो सके कि वे जम्मू के हितों और इस संघर्ष में जनता के साथ खड़े हैं या नहीं।





