जमीन विवाद में दो पक्षों में जमकर चलीं लाठियां, एक-दूसरे के छप्पर में आग भी लगा दी

जमीन विवाद में शुक्रवार को दो पक्षों में जमकर लाठियां चलीं। एक दूसरे के फूस के घर में आग भी लगा दी गई। जिससे अफरातफरी मच गई। मारपीट में दोनों पक्षों के चार-चार लोग घायल हो गये। दो को जिला अस्पातल रेफर कर दिया गया। पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
क्षेत्र के ऐलनपुर ग्रंट गांव के राम जियावन मौर्या व कलावती पत्नी शिव नरायन मौर्या के बीच काफी दिनों से जमीन विवाद चल रहा है। उसी पर कब्जे को लेकर शुक्रवार को दोनों पक्ष आमने-सामने आ गये। मारपीट में राम जियावन मौर्या, कृष्णावती, राम चरित्र, रामा देवी तथा कलावती, शिव नरायन, मजनू व संगीता मौर्या घायल हो गये। इससे गुस्साए दोनों पक्ष के लोगों ने एक-दूसरे के फूस मकान को आग के हवाले कर दिया। पुलिस व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका। पुलिस ने घायलों को सीएचसी भिजवाया। जहां चिकित्सकों ने कलावती, सीताराम व कृष्णावती को गंभीर रूप से घायल होने के कारण जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने दोनों पक्षों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक आलोक राव ने बताया कि जांच की जा रही है।





