जमकर की मारपीट पाकिस्तानी खिलाड़ियों ने, दर्शकों ने भी साफ किए अपने हाथ

इस्लामाबाद। पाकिस्तान में एक कबड्डी मैच में खिलाड़ियों में जमकर मारपीट हुई। खिलाड़ियों की इस मारपीट में दर्शकों ने भी अपने हाथ साफ कर लिए। खेलों में एक दूसरे पर गुस्सा जरूर करते देखा जाता है पर लड़ाई कम ही देखने को मिलती है।
मीडिया में चल रही खबरों के मुताबिक पाकिस्तान में एक कबड्डी मैच में दो खिलाड़ी अपने गुस्से पर काबू नहीं रख पाए और आपस में ही एक दूसरे पर लात-घूसे बरसाने लगे। इनमें से एक खिलाड़ी शहजाद हनिफ ग्रुप का था और दूसरा गुलाम अब्बास ग्रुप का।
मॉर्गन की तूफानी पारी से पहले टी20 में इंग्लैंड को दिलाई आसान जीत
बताया जा रहा है कि मैच के शुरु होते ही किसी बात को लेकर खिलाड़ियों में बहस हो गई। देखते ही देखते ये बहस लड़ाई में बदल गई। इस दौरान दो प्लेयर्स ने कबड्डी से हटकर एक दूसरे पर मुक्के बरसाने शुरू कर दिए। इसी बीच दोनों टीम के प्लेयर्स भी एक दूसरे पर टूट पड़े। इस खेल को देखने के लिए काफी दर्शक पहुंचे हुए थे।
नीतीश परिस्थितियों के नेता है,यह आज साबित हो गया- राजद नेता डब्लू खां
हद तो तभी हो गई जब दर्शकों ने भी इन प्लेयर्स पर जमकर लात-घूंसे बरसाना शुरू कर दिए। इसके बारे में पाकिस्तानी न्यूज चैनल ने वीडियो शेयर करते हुए बताई।