…जब सचिन ने पूछा कौन है यह शख्स तो मिले ऐसे जवाब

नेटवर्किंग साइट ट्‍विटर पर बहुत सक्रिय है और उन्होंने रोड्‍स का भगवान गणेश की वंदना करते हुए फोटो ट्‍विटर पर पोस्ट कर फैंस से यह पूछा कि अंदाजा लगाइए कि गणपति बप्पा का आशीर्वाद लेने कौन आया हुआ?

इसके तुरंत कई जवाब मिले। कुछ फैंस ने इस शख्स को रिकी पोंटिंग तो कुछ ने सौरव गांगुली बताया। कुछ फैंस ने इस पर लिखा कि क्या वे अपने पुराने दोस्त विनोद कांबली को बुलाना भुल गए ?सचिन

सचिन ने इस ट्‍वीट में लिखा था ‘गेस हू ड्रॉप्ड बाय टू सीक बप्पाज ब्लेसिंग्स। इसके चलते एक फैन ने लिखा, सचिन ने ड्रॉप्ड लिखा है इसलिए यह क्रिकेटर मुनफ पटेल होगा।

सचिन ने इसके बाद जोंटी रोड्‍स के साथ अपना फोटो शेयर कर लिखा, बेबी गर्ल इंडिया के पिता का आना सुखद लगा। उल्लेखनीय है कि भारत में काफी समय बिताने वाले रोड्‍स ने अपनी बेटी का नाम भारत के नाम पर ‘इंडिया’ रखा है। इस पर एक फैन ने लिखा – ‘आप रोड्‍स को बापू बुलाइए।’Capture2

Guess who dropped by to seek Bappa’s blessings today!!?? #GaneshChaturthi pic.twitter.com/h1OSIGKhIe

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button