जब लड़के ने बताए जनता को अजीब से नियम, चुपचाप मान लेने पर लोगों ने जताई हैरानी

सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल होते हैं. इनमें से कुछ केवल मनोरंजन के मकसद से बनाए गए होते हैं. वहीं कुछ वीडियो को असलियत का रूप देने की कोशिश होती है. तो कुछ को लोग फौरन ही पहचान जाते हैं. कमेंट सेक्शन में लोग भी ऐसे वीडियो बनाने वालों की धज्जियां उड़ा देते हैं. शायद एक वायरल वीडियो में ऐसा ही लग रहा. प्रैंक के नाम से बनाए इस वीडियो में एक शख्स लोगों को नए नियमों का हवाला देकर कुछ काम करने से रोक रहा है, पर हैरानी की बात ये है कि लोग इस पर आसानी से विश्वास कर उसकी बात मान भी रहे हैं.
नया रूल आया है!
वीडियो में हम देख रहे हैं कि एक शख्स, किसी सराकरी विभाग के कर्मचारी की तरह खास रंग की जैकेट पहना हुआ है. वह रास्ते में लोगों को रोक रोक कर कुछ बातें बता रहा है. वीडियो पर कैप्शन, “फेक रूल्स प्रैंक” लगा है. वह शख्स कुछ लोगों से कहता दिख रहा है कि फोन जिस कान में लगाए हैं, उसके दूसरी तरफ के कान में लगाएं, नहीं तो फाइन लग जाएगा. वहीं जब एक व्यक्ति उसे बताता है कि उसने किसी को दूसरी तरफ फोन पकड़े देखा है, तो फौरन उसे पकड़ने के लिए निकल जाता है.
शाहरुख, सलमान पर भी लग चुका है
इतना ही नहीं नए रूल का हवाला देकर वह कुछ लोगों से अपनी शर्ट के खुले बटन को भी लगाने को कहता है. एक व्यक्ति से तो वह यह भी कहता है कि शाहरुख खान, सलमान खान पर भी फाइन लग चुका है. वह एक व्यक्ति को ये भी समझाता है कि खुले बटन के कारण छाती दिखती है. इससे लड़कियां पागल हो जाएंगी. तामाम लोगों से की गई बातचीत में केवल एक व्यक्ति को दिखाया गया है जो यह पूछता है कि ये लोगों की सुविधा के लिए ही है ना?
लोग इतने मासूम हैं क्या?
हैरानी की बात ये है कि अधिकांश लोग शख्स की बात चुपचाप ही मान लेते हैं. कोई ये जानना नहीं चाहता कि शख्स किस विभाग से है और किस हैसियत से ये काम कर रहा है. वह केवल लोगों से यह कहता दिख रहा है कि उसने लोगों का फाइन लगने से बचा लिया है. वीडियो को आर्यन कटारिया ने @katariaaryann अकाउंट से इंस्टाग्राम पर शेयर किया है जिसे 14 लाख व्यूज़ मिल चुके है.