विडियो: जब पुलिसवाली के सामने आया एनाकोंडा तो ऐसे पकड़ कर बोरे में डाला
फ्लोरिडा की लियोन काउंटी में पुलिस को एक सांप होने की सूचना मिली। सांप को पकड़ने के लिए डिपार्टमेंट की ओर से डिटेक्टिव एमिली शॉ को भेजा गया। एमिली जब मौके पर पहुंची तो उन्होंने देखा कि वहां पर एक पीले रंग का नौ फुट लंबा एनाकोंडा था। इसे पकड़ने के लिए एमिली को बुलाया गया था। एमिली ने भी अपनी जांबाजी का परिचय देते हुए पहले एक लकड़ी उठाई और एनाकोंडा को मुंह किस ओर है यह पता करने की कोशिश की। जैसे एमिली को एनाकोंडा की पूछ और मुंह का पता लगा उन्होंने पूछ की ओर से उसे बड़ी बहादुरी के साथ पकड़ लिया।
एनाकोंडा आया हरकत में
जैसे ही एमिली ने उसे हाथ में पकड़ा वो हरकत में आ गया। जिस हाथ से एमिली ने उसे पकड़ा था उसी हाथ पर उसने अपनी पूछ लपेटना शुरु कर दिया। एमिली ने वहां रखे एक बैग में एनाकोंडा को बंद कर दिया। एमिली शॉ का ये वीडियो लियोन काउंटी शैरिफ ने पोस्ट किया है। कुछ घंटो में ही ये वीडियो सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। एनाकोंडा को फ्लोरिडा फशि एंड वाइल्ड लाइफ सेंटर में भेज दिया गया है। शैरिफ ने बताया कि ये किसी का पालतु एनाकोंडा भी हो सकता है जो किसी तरह निकल आया हो।
ये भी पढ़े: बिहार: प्रेमी जोड़े के साथ लोग करते रहे बदसलूकी, पुलिस देखती रही तमाशा