जब पत्रकार ने इमरान खान से पूछा, आपने ट्रंप से भीख मांगी… मिला ये जवाब

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने आखिरकार मान लिया है कि उनका देश भारत पर हमला नहीं कर सकता है. जम्मू-कश्मीर के मसले पर आक्रामक रवैये का नाटक फेल होने के बाद पाकिस्तान को असलियत का पता चल गया है, यही कारण है कि इमरान खान बैकफुट पर हैं. संयुक्त राष्ट्र में ही मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि इमरान खान को शर्मिंदगी का सामना करना पड़ा.
संयुक्त राष्ट्र में संबोधन से पहले इमरान खान ने मंगलवार प्रेस कॉन्फ्रेंस की, इस दौरान उन्होंने कई मसलों पर बात की. तभी एक पत्रकार ने उनसे सवाल किया और अमेरिकी राष्ट्रपति के साथ डील पर बात की. पत्रकार ने कहा कि क्या आपने डोनाल्ड ट्रंप से भीख मांगी है?
पाक आर्मी और ISI ने तैयार किए थे ‘लादेन’ के आतंकी`: इमरान खान
Did you say I begged President Trump? I've never begged from anyone.
— Naila Inayat (@nailainayat) September 25, 2019
इसपर इमरान खान थोड़ा असहज हो गए, उन्होंने पलटकर जवाब दिया कि क्या आपने कहा कि मैंने डोनाल्ड ट्रंप से भीख मांगी है? मैं साफ कर दूं कि मैंने कभी किसी से भीख नहीं मांगी है. मैंने डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की और उन्हें मौजूदा हालातों के बारे में बताया, सिर्फ इतना ही हुआ है.
गौरतलब है कि ‘भीख’ शब्द इमरान खान का पीछा छोड़ने का नाम ही नहीं ले रह है, क्योंकि फिर चाहे वो सऊदी अरब से मिला फंड हो या फिर चीन से लगातार आ रहा निवेश हो, हर बार पाकिस्तानी प्रधानमंत्री घिरते हैं. ना सिर्फ बाहरी पत्रकार बल्कि पाकिस्तानी पत्रकार, विपक्षी पार्टियों के नेता भी इमरान खान पर सवाल दागते रहे हैं. इससे पहले एक बार गूगल पर भिखारी शब्द सर्च करने पर इमरान खान की तस्वीर सामने आ रही थी.