जब पत्नी अपने कपड़े उतार पति से कहा पता है ना तुमको क्या करना, फिर पति ने जब शुरू किया तो पत्नी बोली…

कभी-कभी मन खुश रहने के बहाने ढूंढता है क्योंकि हर वक्त इंसान यूंही बिना किसी वजह के खुश नहीं रह सकता और आजकल के इस भागदौड़ भरी जिंदगी में खुश रहना बहुत जरूरी है. इसलिए आज के इस पोस्ट में हम आपके लिए खुश रहने की वजह लेकर आये हैं. जी हां, आज हम आपके लिए कुछ ऐसे मजेदार चुटकुले लेकर आये हैं जिन्हें पढ़ते ही आपका मन खुश हो जाएगा. तो देर किस बात की है? चलिए शुरू करते हैं हंसने हंसाने का ये खूबसूरत सिलसिला.
मोटू- कल से मेरे पेट में दर्द हो रहा है
डॉक्टर- खाना कहां खाते हो
मोटू- होटल का
डॉक्टर- अबे रोज होटल में मत खाया करो खाना
मोटू- तो ठीक है मैं घर पैक करवाकर ले आया करुंगी
एक बुजुर्ग बच्चों से पूछता है
बुजुर्ग- तुम्हारी पढ़ाई कैसे चल रही है
बच्चे- बस आपकी जिदंगी की तरह
बुजुर्ग- वो कैसे
बच्चे- बस भगवान भरोसे
तो इसलिए 9 माह तक ही मां के गर्भ में रहता है बच्चा, ऐसे मिलती है उसे सुंदरता के साथ बल और बुद्धि
पूजा- कल तुम मेरी पार्टी में क्यों नहीं आई
सपना- क्योंकि कल मेरी BMW नहीं आई थी इसलिए
पूजा BMW
सपनाृ- बर्तन मांजने वाली
टीचर क्लास में अपने खुद के बच्चे को दूध पिलाते हुए
अले अले अले मेरा बेटा बड़ा होकर डॉक्टर बनेगा
स्टूडेंट – मैंडम जी थोड़ा हमें भी पिला दीजिए मेडिकल स्टोर तो खोल ही लेंगे.
एक लड़की अपनी मां से फोन पर बात कर रही थी.
लड़की- मां, आपने कैसे लड़के से मेरी शादी करवाई है
मां- क्यों, क्या हुआ बेटी?
लड़की- वो लड़का तो हमेशा नशे में ही रहता है
मां(आश्चर्य से)- तो ये बात तू अब बता रही है, शादी के 2 साल बाद
लड़की- अरे, मुझे भी कहां मालूम था, वो तो कल रात बिना शराब पिए
घर आया तब मुझे पता चला
एक लड़का अपनी क्लास की एक लड़की को पटाने की कोशिश कर रहा था
लड़का- हाय जानेमन, 100 का रिचार्ज करा दूं क्या?
लड़की- नही
लड़का(मन ही मन मे)- वाह कितनी शरीफ लड़की है
लड़की- अच्छा 500 का करा, दो फुल टॉकटाइम ऑफर चल रहा है
लड़का- जा बहन! तेरी क्लास शुरू होने वाली होगी..





