जब काटे गये पेड़ के अंदर से इस हाल में निकला कुत्ता

जी हां जब काटे गये पेड़ के अंदर से इस हाल में निकला कुत्ता..बताया जाता है कि सालों पहले यहां जब जंगलों में पुराने पेड़ काटे जा रहे थे तब एक पेड़ के तने के बीच एक कुत्ते का चौंकाने वाला ममी सामने आया था। इसे लेकर साइंटिस्ट ने दावा किया कि ये पेड़ के तने के अंदर लगभग 20 सालों से है। पेड़ के अंदर कुत्ते का ऐसा कंकाल देख साइंटिस्ट भी हैरान थे कि आखिर ये इसके अंदर आया कैसे।

ऐसी महिलाओं को कभी भूल से भी नही होता कैंसर

एक्सपर्ट्स की माने तो, ये कुत्ता यहां किसी छोटे जानवर को शिकार करने के चक्कर में ये कुत्ता जमीन खोदकर खोखले हो चुके इस पेड़ के तने के अंदर पहुंच गया होगा। करीब 28 फीट तक चढ़ने के बाद वापस निकलने के लिए ये मुड़ नहीं पाया और भूख-प्यास से इसकी मौत हो गई होगी।

Back to top button