जब एक्ट्रेस ने लिया बिकिनी पिक शेयर न करने फैसला, तो 70 हजार लोगों ने किया अनफॉलो
सोशल मीडिया पर लोग हर पल तस्वीरें शेयर करते हैं. ज्यादातर तस्वीरें हकीकत से परे ही होती है. तमाम फिल्टर्स और एडिटिंग के बाद उन्हें मनपसंद लुक मिलता है. खूबसूरत इंटीरियर से लेकर हेल्दी खाने की तस्वीरों के पीछे सच कुछ और ही होता है. तस्वीरों की इस दुनिया में नाम मात्र की सच्चाई होने के बावजूद भी लोग इसे पसंद करते हैं.
लेकिन आमतौर पर लोगों को यह रास नहीं आता कि कोई शख्स सच्चाई उनके सामने रखे. ऐसी ही आपबीती सोफी ग्रे की है.
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश: 8 लाख की शराब और अवैध कारतूस के साथ पुलिस ने दो को किया गिरफ्तार
सोफी बतौर फिटनेस ट्रेनर इंस्टाग्राम @wayofgray पेज पर लोगों को टिप्स और अपने फिट फिगर की तस्वीरों के साथ प्रेरित करती थीं. एक दिन उन्होंने एक पोस्ट में पूरी ईमानदारी के साथ अपनी भावनाएं ज़ाहिर की. उन्होंने बताया कि उन्हें उनके इस लाइफ स्टाइल से चिढ़ हो चुकी है. और अब वे अपने आपको को फिट दिखाने के लिए बिकनी में अपनी तस्वीरें नहीं लगाएंगी. इस बात से खफा होकर उनके 70 हज़ार फॉलोवर्स ने उनके पेज को अनफॉलो कर दिया.
सोफी ने अपनी एक पोस्ट में लिखा कि अब आप ऐसी तस्वीरें अब और नहीं देख पाएंगे. इन तस्वीरों में जो दिखती हैं, असल में वो शख्स कोई और है. मैं जानती हूं पिज्जा और कुकीज़ आपको बेहतर महसूस करवाते हैं.
हमें ऐसा लगता है कि फिटनेस के पीछे भागने वाले पूरी तरह से अपनी डायट के लिए समर्पित हैं, पर सच कुछ और ही होता है. हम उनकी तस्वीरें और पोस्ट देखकर अक्सर फुसलाए जाते हैं. हालांकि किसी व्यक्ति का टेस्टी खाने पर दिल आ जाए तो कोई बड़ी बात नहीं है. बावजूद इसके हम इस सच्चाई को नहीं अपनाते.
भारी तादात में फॉलोअर्स कम होने के बाद सोफी ने फिर एक और पोस्ट लिखा कि “मुझे इस बात का कोई दुख नहीं है. मैंने बड़ी बहादुरी के साथ सोशल मीडिया पर अपनी हकीकत बयां की है. मैं थक गई हूं, अपने आपको परफेक्ट दिखाते-दिखाते.
ये भी पढ़े: अभी अभी: कांग्रेस को चित्रकूट विधानसभा उपचुनाव में 14,333 वोटों से मिली जीत
हर महिला की तरह अपने आपको दूसरों के नज़रिए के तराज़ू में तोलना बुरा लगता है. मुझे अपनी बॉडी पर शर्म क्यों आए? मुझे मेकअप क्यों करना है? क्यों वो बनना है जो मैं हूं ही नहीं. आपको भी यही कहूंगी कि आप जैसे हैं वैसे ही आपको खुश रहना चाहिए.”