जबलपुर में बने प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण 23 अगस्त को

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 23 अगस्त को जबलपुर में प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर का लोकार्पण करेंगे। लगभग 7 किलोमीटर लंबा यह फ्लाईओवर 1052 करोड़ रुपये की लागत से बना है। यह फ्लाईओवर जबलपुर शहर में यातायात की समस्या कम करेगा और प्रदेश में बेहतर सड़क और आधारभूत संरचना का उदाहरण बनेगा।

केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी और मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जबलपुर में निर्मित प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर (एलिवेटेड कॉरिडोर) का 23 अगस्त को लोकार्पण करेंगे। 6.855 किलोमीटर लंबाई वाला यह फ्लाईओवर 1052 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से तैयार किया गया है।

लोक निर्माण मंत्री राकेश सिंह ने गत दिवस नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात कर फ्लाईओवर के लोकार्पण के लिए आमंत्रित किया था, केंद्रीय मंत्री गडकरी ने 23 अगस्त को जबलपुर में कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी। यह फ्लाईओवर जबलपुर शहर के यातायात दबाव को कम करेगा और प्रदेश में आधुनिक आधारभूत संरचना के क्षेत्र में एक नया मानक भी स्थापित करेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button