जबलपुर की महिला की हत्या का हुआ खुलासा, पति निकला हत्यारा

जबलपुर के माढ़ोताल थाना क्षेत्र में एक महिला की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। पुलिस जांच में पता चला कि महिला की हत्या किसी और ने नहीं, बल्कि उसके पति ने ही की थी। उसने यह कदम अपनी पत्नी के चरित्र पर शक होने के कारण उठाया।

क्या है पूरा मामला?
12 मई को माढ़ोताल थाना क्षेत्र के ग्राम मंगेला में एक नाले के पास महिला की लाश मिली थी। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। महिला की पहचान चचेरी बहन रामबती कुंजाम ने की। मृतका का नाम पारबती वरकड़े (35 वर्ष) था, जो अपने पति शिवकुमार वरकड़े के साथ मजदूरी करने मंगेला आई थी।

पति को था पत्नी के चरित्र पर शक
पुलिस ने जब पति शिवकुमार से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। उसने बताया कि 10 मई की रात वह और उसकी पत्नी खाना खाकर सो गए थे। रात को पत्नी अचानक बिस्तर से उठकर कहीं चली गई। जब उसने उसे खेत में अर्धनग्न हालत में सोते देखा तो गुस्से में आकर वहीं पड़ी कुल्हाड़ी और डंडे से उसके सिर और छाती पर वार कर दिया। बाद में शव को साड़ी में बांधकर नाले में फेंक दिया और अपने गांव लौट गया।

पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी पति शिवकुमार वरकड़े को गिरफ्तार कर लिया है और उसे कोर्ट में पेश किया गया है। मामला दर्ज कर आगे की जांच की जा रही है।

Back to top button