जबरदस्त है BSNL का 1,198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान, मिलती है सालभर की वैलिडिटी

सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL (भारत संचार निगम लिमिटेड) अपने यूजर्स के लिए 1198 रुपये का प्रीपेड प्लान ऑफर करता है। ये प्लान सालभर की वैलिडिटी वाले सबसे आकर्षक ऑप्शन्स में से एक है। क्योंकि BSNL का ये 1198 रुपये वाला प्लान 365 दिनों की सर्विस वैलिडिटी के साथ आता है। आप सोच सकते हैं कि BSNL इतनी किफायती कीमत में सालभर का प्लान क्यों दे रहा है। दरअसल, ये प्लान उन लोगों के लिए टारगेट किया गया है, जो किफायती कीमत पर सर्विस वैलिडिटी चाहते हैं और प्लान के साथ मिलने वाले दूसरे बेनिफिट्स की ज्यादा परवाह नहीं करते। आइए, BSNL के 1198 रुपये वाले प्लान के बारे में जानते हैं डिटेल।
BSNL का 1198 रुपये वाला प्रीपेड प्लान
BSNL का 1198 रुपये वाला प्लान 300 मिनट वॉयस कॉलिंग, 3GB डेटा और प्रतिमाह 30 SMS के साथ आता है। ये बेनिफिट्स हर महीने 12 महीनों तक रिन्यू होते हैं। इससे यूजर को प्लान की कॉस्ट बहुत कम रखने और पूरे साल की वैलिडिटी मिलने का फायदा होता है।
BSNL फिलहाल देशभर में अपने यूजर्स के लिए 4G रोलआउट कर रहा है। कंपनी 1 लाख 4G साइट्स के रोलआउट के बाद 5G पर शिफ्ट करने की योजना बना रही है। अब तक, BSNL ने पुष्टि की है कि उसने लगभग 75,000 साइट्स (ऑन एयर) रोल आउट की हैं और 80,000 से ज्यादा साइट्स डिप्लॉय की हैं। जून 2025 के अंत तक, BSNL अपने 1 लाख 4G साइट्स के टारगेट को पूरा कर लेगा।
अगर आप इस प्लान से रिचार्ज करना चाहते हैं, तो यह देशभर के यूजर्स के लिए उपलब्ध है। BSNL मौजूदा वक्त में सबसे किफायती टेलीकॉम सर्विस प्रोवाइडर है और यह एकमात्र टेलीकॉम कंपनी थी, जिसने जुलाई 2024 में टैरिफ नहीं बढ़ाए थे। BSNL ने अक्टूबर-दिसंबर 2024 की तिमाही में नेट प्रॉफिट भी दर्ज किया। हालांकि, आने वाली तिमाहियों में ये प्रॉफिटेबल ट्रेंड जारी रहेगा या नहीं, ये देखना बाकी है। फिलहाल, टैरिफ बढ़ोतरी के बाद कुछ महीनों तक कस्टमर्स जोड़ने के बावजूद, BSNL अब प्राइवेट टेल्कोस को कस्टमर्स खो रहा है।