जन आरोग्य कार्ड के वितरण से अब निश्शुल्क मिलेगा इलाज….

तरबगंज गुरुवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर विधायक प्रेम नरायन पांडेय ने मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड का वितरण किया। विधायक ने कहाकि प्रधानमंत्री की हर योजना गरीबों को समर्पित है। प्रदेश सरकार ने पांच लाख रुपये के इलाज की योजना से वंचित लोगों को केंद्र सरकार की तर्ज पर इलाज के लिए मुख्यमंत्री जन आरोग्य पत्र देकर उनकी मदद करने का काम किया है। इसका सार्थक परिणाम सामने आ रहा है। वहीं, दूसरी ओर बेलसर स्थित सीएचसी पर भी जन आरोग्य कार्ड का वितरण किया गया। मौके पर विनयेश त्रिपाठी, डॉ. एसके यादव, एनपी सिंह, अधीक्षक डॉ. मेराज अहमद, चीफ फार्मासिस्ट बृजेश सिंह, केसरी प्रसाद, नरेंद्र प्रताप सिंह, वंदना सिंह, डॉ. अमित त्रिपाठी, बृजेश मिश्र, प्रधान रामधोख मिश्र, संदीप मिश्र, अवधेश दुबे, विद्याधर दुबे, केसी सिंह मौजूद रहे।
मनकापुर सीएचसी में मुख्य अतिथि चेयरमैन प्रदीप कुमार गुप्ता ने 51 लोगों को मुख्यमंत्री जन आरोग्य कार्ड वितरित किया। कहाकि प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ आयुष्मान योजना को आगे बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं। कार्यक्रम को यूपी सिंह, मंडल अध्यक्ष कमलेश पांडेय, प्रमोद चंचल, विकास सिंह, महेंद्र गौतम आदि ने भी संबोधित किया। कार्यवाहक सीएमओ डॉ. अनिल राय, अधीक्षक नीरज गुप्ता, डॉ. डीके भास्कर, डॉ. नरेंद्र गुप्ता, आदर्श कुमार शुक्ल, सुशील कुमार, राजाराम, बालक राम मौजूद रहे।





