जन्मदिन : 6 मार्च यानि आज के दिन जन्म लेने वाले व्यक्तियों के लिए कैसा रहेगा आने वाल साल, जानिए

मूलांक व्यक्ति के जन्म की तारीख का योग होता है अर्थात् जिस तारीख को आपका जन्म हुआ होगा, उस तारीख का योग ही आपका मूलांक कहलाता है। अगर आपका जन्म 1 से 9 तारीख के बीच हुआ है तो आपका मूलांक यही होगा। वही अगर 10 से 31 के बीच किसी तारीख को आपका जन्म हुआ है तो इन दोनों अंको का योग ही आपका मूलांक कहलाता है। जैसे यदि आपका जन्म 24 तारीख को हुआ है तो मूलांक 6 होगा।
स्वभाव
इस मूलांक से प्रभावित जातक मिलनसार व आकर्षक व्यक्तित्व के स्वामी होते हैं ये सभी सोसाइटी की जान होते है। ये जातक लक्ष्य प्राप्ति के प्रति सदैव जागरूक रहते हैं। 33वें वर्ष से इनके उत्थान का समय प्रारम्भ होता है। 6, 15 व 24 तारीखें तथा मंगलवार, वृहस्पतिवार और शुक्रवार के दिन कार्य सिद्ध में सहायक रहते हैं।
इस वर्ष में मिलने वाली सफलताएं
इस वर्ष कर्मठ बने रहने पर आप अपनी सभी इच्छाओं की पूर्ति में सफल रहेंगे। समाज में मान सम्मान बढ़ेगा। भू संपत्ति में वृद्धि होगी। रिश्ते नातों में सुधार आएगा। आय वृद्धि के नवीन स्त्रोत बनेंगे। परिवार में मांगलिक कार्य होंगे। विदेश यात्रा की दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा। प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता एवं सेना, इंजीनियरिंग, बैंक, वकालत, केमिस्ट,पैरा मेडि़कल, पुलिस, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में करियर बनाने के अवसर मिलेंगे। व्यावसायिक विस्तार एवं लाभ की निरन्तरता से मन प्रसन्न रहेगा। जमा पूंजी में वृद्धि होगी। नौकरी में प्रमोशन या अनुकूल स्थानान्तरण का लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से वर्ष अनुकूल रहेगा।