जन्मदिन 28 जून 2018-19 की वार्षिक भविष्यवाणी

वर्ष के स्वामी सूर्य और मंगल ग्रह बने हैं। राशि से बारहवें घर में राहु-शुक्र-बुध का त्रिग्रही योग जून के शेष दिनों में आपको कुछ बड़े खतरे व जोखिम उठाने पड़ सकते हैं। जुलाई से लेकर अगस्त 2018 अंत तक किसी राजकीय विवाद का अंत हो जाएगा। सितम्बर से अक्टूबर के मध्य कई प्रकार की समस्याएं उठकर समाप्त हो जाएंगी।

नवम्बर से लेकर दिसम्बर तक अपने व्यवसाय, कारोबार को लेकर कुछ कष्ट होगा। जनवरी और फरवरी 2019 में कुछ परिवार के मामले हल हो सकते हैं। मार्च से अप्रैल में मित्रों की सहायता से काम काज में मायूसी खत्म होगी। मई में किसी पर्यटन यात्रा का आनन्द उठाएंगे। जून के अंत तक किसी नए कार्य क्षेत्र की योजनाएं बनेंगी।

महिलाओं के लिए वर्ष जीवन स्तर को बढ़ाने वाला सिद्ध होगा। घर परिवार के सदस्यों की आमदनी के स्रोत बढ़ेंगे। त्रिग्रही योग की शान्ति के लिए श्री मृत संजीवनी जाप सवा लक्ष करायें। पीपल के पेड़ के नीचे रविवार को चार चांदी के चौकोर पतरे रख दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button