जन्नत से कम नहीं है गोवा के ये सीक्रेट बीच, प्राइवेसी और सुकून के लिए है बेस्ट प्लेस…

पिछले काफी समय से जिसे देखो वो गोवा घूमने जा रहा है। हॉलीडे के लिए गोवा लोगों की पहली पसंद बना हुआ है। अगर आप भी गोवा में हैंगआउट करने का प्लान कर रहे हैं तो वहां के फेमस पब्स, बीच के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन आज हम आपको बता रहे हैं वहां के सीक्रेट जगहों के बारे में जो आपकी ट्रिप को और भी ज्यादा यादगार बना देंगे।

बटरफ्लाई बीच
नाम की तरह यह बीच भी बेहद खूबसूरत है। अगर आप गोवा जाकर ऐसी जगह की तालाश कर रहे हैं जहां व्यू के साथ-साथ आपको प्राइवेसी भी चाहिए तो बटरफ्लाई बीच से बेहतर जगह कोई और हो ही नहीं सकती। यहां जाने के लिए आपको अगोंडा या पालोलेम बीच से नाव लेकर जाना होगा।
नाम की तरह यह बीच भी बेहद खूबसूरत है। अगर आप गोवा जाकर ऐसी जगह की तालाश कर रहे हैं जहां व्यू के साथ-साथ आपको प्राइवेसी भी चाहिए तो बटरफ्लाई बीच से बेहतर जगह कोई और हो ही नहीं सकती। यहां जाने के लिए आपको अगोंडा या पालोलेम बीच से नाव लेकर जाना होगा।
गल्जीबाग बीच
समंदर के किनारे अपने पार्टनर के साथ यम्मी लजीज सी-फूड खाने से बेहतर क्या हो सकता है। बस आपको भी मारनी है ऐसी ही ड्रीम डेट तो सोच क्या रहे हैं अपनी बकट लिस्ट में गल्जीबाग बीच को भी शामिल कर लीजिए।
समंदर के किनारे अपने पार्टनर के साथ यम्मी लजीज सी-फूड खाने से बेहतर क्या हो सकता है। बस आपको भी मारनी है ऐसी ही ड्रीम डेट तो सोच क्या रहे हैं अपनी बकट लिस्ट में गल्जीबाग बीच को भी शामिल कर लीजिए।
होलांत बीच
ये बीच देखने में सूखी नदी जैसा लगता है। यहां आप तैर नहीं सकते, लेकिन आपको अगर शांत और अकांत जगह की तालाश है तो यह आपके लिए परफेक्ट है।
ये बीच देखने में सूखी नदी जैसा लगता है। यहां आप तैर नहीं सकते, लेकिन आपको अगर शांत और अकांत जगह की तालाश है तो यह आपके लिए परफेक्ट है।
काकोलम बीच
अगर आप कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो आप काकोलम बीच जरूर जाएं। इस बीच को टाइगर बीच भी कहते हैं। यहां की खूबसूरती देखकर पक्का आप बार-बार वहां जाना चाहेंगे। यहां की रेत इतनी साफ और सुंदर है कि लगता है जैसे रेगिस्तान की रेत हो। इस बीच तक जाने के लिए आपको कोला गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 66 का रूख करते हुए जाना होगा। आप चाहे तो आसपास के बीच से नाव लेकर भी जा सकते हैं।
अगर आप कुछ एडवेंचर करना चाहते हैं तो आप काकोलम बीच जरूर जाएं। इस बीच को टाइगर बीच भी कहते हैं। यहां की खूबसूरती देखकर पक्का आप बार-बार वहां जाना चाहेंगे। यहां की रेत इतनी साफ और सुंदर है कि लगता है जैसे रेगिस्तान की रेत हो। इस बीच तक जाने के लिए आपको कोला गांव से राष्ट्रीय राजमार्ग 66 का रूख करते हुए जाना होगा। आप चाहे तो आसपास के बीच से नाव लेकर भी जा सकते हैं।
वेलसाव बीच
यह बीच दक्षिण गोवा में है, जहां आपको समंदर और शांति के साथ-साथ चिड़ियों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
यह बीच दक्षिण गोवा में है, जहां आपको समंदर और शांति के साथ-साथ चिड़ियों के साथ समय बिताने का मौका मिलेगा।
बेतुल बीच
अगर समंदर और आईलैंड का मजा साथ लेना चाहते हैं तो इसके लिए बेस्ट जगह है बेतुल बीच। यहां देखने के लिए एक छोटी सी झील भी है। इसके अलावा यहां 17वीं शताब्दी का बना एक किला भी है।
अगर समंदर और आईलैंड का मजा साथ लेना चाहते हैं तो इसके लिए बेस्ट जगह है बेतुल बीच। यहां देखने के लिए एक छोटी सी झील भी है। इसके अलावा यहां 17वीं शताब्दी का बना एक किला भी है।
अगोंडा बीच
अगर आप फिल्मी स्टाइल में सुंदर सा समंदर के किनारे धूप में बैठकर छतरी लगाकर समंदर का दीदार करना हो तो ये जगह बिल्कुल सही है।
अगर आप फिल्मी स्टाइल में सुंदर सा समंदर के किनारे धूप में बैठकर छतरी लगाकर समंदर का दीदार करना हो तो ये जगह बिल्कुल सही है।
कोला बीच
इस बीच पर नारियल के पेड़ों के साथ-साथ नीले आसमान का दीदार करके आप बहुत रिलेक्स फील करेंगे। यहां एक झील है जिसके पास आप रात भर समय बिता सकते हैं।
इस बीच पर नारियल के पेड़ों के साथ-साथ नीले आसमान का दीदार करके आप बहुत रिलेक्स फील करेंगे। यहां एक झील है जिसके पास आप रात भर समय बिता सकते हैं।