पाकिस्तान के 2 लाख सैनिको ने करवायी जनगणना

इस्लामाबाद
पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने पाकिस्तान की दीर्घ प्रतीक्षित जनगणना के लिए शुक्रवार को 2 लाख सैनिकों की तैनाती को मंजूरी दी। इंटर सर्विसेज पब्लिक रिलेशन्स की तरफ से जारी एक बयान में बताया गया है कि चीफ ऑफ आर्मी स्टाफ जनरल कमर जावेद बाजवा ने शुक्रवार को जनगणना के लिए 2 लाख सैनिकों की तैनाती की मंजूरी दी।
इस बीच डॉन न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि जनगणना से आंतरिक विस्थापन, शहरीकरण और साथ ही साथ देश भर में ग्रामीण एवं शहरी आबादी के बारे में आंकड़े मिलेंगे।
मोदी जी हमें बचा लो… तीन सैनिकों ने मिलकर मेरे साथ किया गैंगरेप, ये वीडियो है सबूत
जनगणना 2008 में ही होनी थी, लेकिन देश में कानून-व्यवस्था की स्थिति और कर्मियों की कमी तथा आर्थिक दिक्कत के चलते नहीं हो सकी।