जडेजा को लगा बड़ा झटका, ऑलराउंडरों की लिस्ट से हुए बाहर

दुबई। भारत के रवींद्र जडेजा को करारा झटका लगा जब वे आईसीसी टेस्ट ऑलराउंडरों की सूची में नंबर वन नहीं रहे। जडेजा इस सूची में फिसलकर अब दूसरे स्थान पर पहुंच गए।
जडेजा को यह नुकसान इसलिए हुआ क्योंकि वे निलंबन के कारण श्रीलंका के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे। इसके चलते जडेजा फिसलकर दूसरे स्थान पर पहुंचे, जबकि बांग्लादेश के शाकिब अल हसन पुन: शीर्ष पर काबिज हो गए।
भारत के रविचंद्रन अश्विन तीसरे क्रम पर बने हुए हैं। जडेजा ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में आचार संहिता का उल्लंघन किया था जिसके चलते उन्हें यह सजा सुनाई गई थी। शाकिब 431 अंकों के साथ पहले, जडेजा 429 अंकों के साथ दूसरे और अश्विन 421 अंकों के साथ तीसरे क्रम पर हैं। इंग्लैंड के मोईन अली (402) चौथे और बेन स्टोक्स (348) क्रमश: चौथे और पांचवें क्रम पर हैं।
वैसे जडेजा गेंदबाजों की सूची में अभी भी शीर्ष पर कायम है। उनके 884 अंक है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन (875) अंकों के साथ दूसरे और रविचंद्रन अश्विन (852) तीसरे क्रम पर बरकरार है। द. अफ्रीका के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन की बदौलत स्टुअर्ट ब्रॉड सूची में छठे क्रम पर पहुंच चुके हैं।