जगदीशपुर प्रखंड की पीएम मोदी ने की तारीफ, गर्भवती महिलाओं के पंजीकरण में शानदार सुधार बनी वजह

सिविल सेवा दिवस के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बिहार के भागलपुर जिले के जगदीशपुर प्रखंड की जमकर तारीफ की। उन्होंने बताया कि वहां की स्वास्थ्य सेवाओं में बड़ा सुधार हुआ है, खासकर गर्भवती महिलाओं की देखभाल के मामले में।
प्रधानमंत्री ने कहा कि पहले जगदीशपुर में सिर्फ 25% गर्भवती महिलाओं का समय पर पंजीकरण होता था, लेकिन अब यह आंकड़ा 90% से भी ऊपर पहुंच गया है। उन्होंने इसे स्थानीय प्रशासन, स्वास्थ्य कर्मियों और जनप्रतिनिधियों की मेहनत का नतीजा बताया।
जगदीशपुर को देश के आकांक्षी प्रखंडों में शामिल किया गया है। यहां के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) की इस सफलता को देखकर इसे प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) को रिपोर्ट किया गया था, जिसके बाद इसे देशभर के लिए एक मिसाल के तौर पर चुना गया।
सीएचसी के प्रभारी डॉक्टर ब्रजभूषण मंडल ने अमर उजाला से बात करते हुए खुशी जताई। उन्होंने कहा कि पीएम से मिली सराहना उनके लिए किसी पुरस्कार से कम नहीं है। उन्होंने बताया कि पिछले एक साल से टीम के साथ मिलकर लगातार मेहनत की गई। एएनएम के साथ मीटिंग, घर-घर जाकर गर्भवती महिलाओं की पहचान और पंजीकरण का काम किया गया। पूरे क्षेत्र के आंकड़े जुटाकर 12 हफ्तों में रिपोर्ट तैयार की गई।
भागलपुर जिले के लोगों के लिए यह एक गर्व का पल है। इससे माताओं और बच्चों के स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता भी बढ़ेगी और दूसरी स्वास्थ्य इकाइयों को भी बेहतर काम करने की प्रेरणा मिलेगी। जिला प्रशासन ने भी इस उपलब्धि पर खुशी जताई है और कहा है कि यह बाकी स्वास्थ्य केंद्रों के लिए एक प्रेरणा बनेगी।