जंगली हाथी ने बस पर हमला किया एक यात्री की मौत

रामनगर से बागेश्वर जा रही केमू की बस पर शनिवार को जंगली हाथी ने हमला कर दिया। इस दौरान उसने बस के एक यात्री को जमीन पर पटक कर मौत के घाट उतार दिया। आज चिमटाखाल में हरडा की ओर सड़क मार्ग में रामनगर से बागेश्वर जा रही केमू की बस संख्या यूके 04 पीए 0249 पर जंगली हाथी ने हमला कर दिया।

उक्त हाथी ने बस यात्री गिरीश चंद्र पांडे (52) निवासी ग्राम गैहणा, सल्ट हाल पता पम्पापुरी, रामनगर को पटक कर घायल कर दिया। मृतक इंटर कॉलेज नेवलगांव में प्रवक्ता थे।

हाथी को देखकर अन्य यात्रियों ने हो-हल्ला किया और आग जला कर हाथी को भगाया। जिसके बाद गिरीश को रामनगर स्थित अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान गिरीश की मौत हो गई।

घटना स्थल पर मोबाइल नेटवर्क की समस्या होने से स्थानीय प्रशासन को सूचना देर से मिली। बाकी यात्रियों को दूसरी बस से बागेश्वर भेजा गया।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button