छोले-भटूरे वाले से मिले 49 लाख के पुराने नोट

दिल्ली के पंजाबी बाग में छोले-भटूरे की दुकान चलाने वाले युवक के पास से साहिबाबाद पुलिस ने 48.97 लाख के 500 और 1000 के पुराने नोट बरामद किए हैं। आरोपी कार चालक सहित तीन लोगों के साथ गाजियाबाद में नोट बदलने की फिराक में था। पुलिस ने मामले की जानकारी आईटी विभाग को दी, लेकिन टीम जांच के लिए थाने नहीं पहुंची।छोले-भटूरे वाले से मिले 49 लाख के पुराने नोट

पुलिस ने नोट को सील कर चारों आरोपी को थाने से ही जमानत दे दी। बरामद कैश में एक हजार के 3033 नोट और 500 के 37280 नोट है। सभी नोट को सील कर दिया गया है। माना जा रहा है कि नोटबंदी के करीब 100 दिन बाद भी 60-70 प्रतिशत कमीशन पर पुराने नोट को एक्सचेंज कराए जा रहे हैं।

मेट्रो कागजों में तीन साल पहले से रोके ग्रेड सेपरेटर, एफओबी निर्माण

पकडे गए आरोपियों की पहचान पंजाबी बाग निवासी अंकुर, दिलशाद गार्डन निवासी रामनिवास, सीमापुरी निवासी सलीम और सूर्यनगर निवासी संजय के रूप में हुई है। पुलिस जांच में पता चला है कि अंकुर पंजाबी बाग में छोले-भटूरे की दुकान चलाता था। नोटबंदी के दौरान जांच से बचने के लिए उसने अपनी नोट को एक्सचेंज नहीं कराया था।

Back to top button