छोटू साइज में तगड़े फीचर्स वाला OnePlus 13s इस दिन होगा लॉन्च

वनप्लस एक बार फिर अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। इस बार कंपनी वनप्लस 13s को पेश करने वाली है। जून के पहले हफ्ते में कंपनी इस दमदार फ्लैगशिप डिवाइस को लॉन्च करेगी। X पर आज कंपनी ने एक पोस्ट के जरिए फोन की लॉन्च डेट कंफर्म कर दी है। यह एक कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन है जिसमें आपको क्वालकॉम का फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिलेगा। डिवाइस तीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होने वाला है और एक बार चार्ज पर इसमें 24 घंटे तक का बैटरी बैकअप मिल सकता है।
OnePlus 13s की लॉन्च डेट
वनप्लस 13s को भारत में 5 जून को दोपहर 12 बजे IST पर लॉन्च किया जाएगा। कॉम्पैक्ट फ्लैगशिप फोन तीन कलर ब्लैक वेलवेट, पिंक सैटिन और ग्रीन सिल्क में पेश किया जाएगा। ग्रीन कलर ऑप्शन केवल भारत में उपलब्ध होने वाला है।
OnePlus 13s में क्या खास?
यह फोन साइज में तो छोटा होने वाला है जिसका स्क्रीन साइज 6.32-इंच हो सकता है, लेकिन इसमें फ्लैगशिप-लेवल स्नैपड्रैगन 8 एलीट प्रोसेसर होगा। फोन को ठंडा रखने के लिए कंपनी ने डिवाइस में खास इंतजाम किए हैं। वनप्लस का कहना है कि इसमें आप बैटलग्राउंड मोबाइल इंडिया यानी BGMI बिंदास एन्जॉय कर सकते हैं। इस गेम के साथ फोन बैटरी खत्म होने तक सात घंटे तक स्टेबल फ्रेम रेट बनाए रखे। व्हाट्सएप कॉल के दौरान एक बार चार्ज करने पर 24 घंटे तक इस्तेमाल करने और इंस्टाग्राम पर 16 घंटे तक कंटेंट ब्राउज करने का दावा किया जा रहा है।
फोन खास ‘प्लस Key’
इतना ही नहीं फोन में एक नई ‘प्लस Key’ भी ऐड की गई है, जो अलर्ट स्लाइडर की जगह लेती है। यह एक कस्टमाइजेबल बटन है जो साउंड, वाइब्रेशन, डू नॉट डिस्टर्ब और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) टूल जैसे जरूरी कामों तक वन-प्रेस एक्सेस ऑफर कर रहा है।
कनेक्टिविटी भी जबरदस्त
कंपनी ने डिवाइस में कनेक्टिविटी का भी खास ध्यान रखा है और इसमें 360-डिग्री एंटीना सिस्टम दिया है जिसमें अब तीन हाई-परफॉर्मेंस मॉड्यूल और चार-मोड अल्ट्रा-वाइडबैंड लो-फ़्रीक्वेंसी एंटेना समेत कुल 11 एंटेना दिए हैं। वनप्लस 13s में G1 वाई-फाई चिपसेट भी होगा, जो भारत में स्मार्टफोन के लिए विकसित एक इंटीग्रेटेड वाई-फाई मॉड्यूल है।
कंपनी का दावा है कि OnePlus 13s दिल्ली मेट्रो या कम सिग्नल वाली इमारतों और लिफ्टों में यात्रा करते समय फास्ट और स्टेबल वाई-फाई कनेक्टिविटी देगा। डिवाइस भारत में 5.5G कनेक्टिविटी को भी सपोर्ट करता है, जो इसे एक साथ अलग-अलग टावरों पर तीन नेटवर्क सेल से कनेक्ट करने में कैपेबल बना देता है।
OnePlus 13s की कीमत: फोन का प्राइस 50 हजार रुपये की रेंज में हो सकता है।