छुट्टी के दिन अमिताभ बच्चन जरा मजाक के मूड में दिखे , उन्होंने लिखा- ‘गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गए

देश की राजधानी दिल्ली समेत देश के अधिकांश हिस्सों में प्रचंड गर्मी से लोगों का हाल बुरा है। इलाहाबाद, दिल्ली, जयपुर, लखनऊ समेत देश के कई शहरों में पारा 45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। महाराष्ट्र में भी गर्मी का कुछ ऐसा ही हाल है।

इस भीषण गर्मी से आम आदमी से लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स भी परेशान हैं। गर्मी से बेहाल अमिताभ बच्चन ने तो इसके लिए ट्वीट भी कर दिया। दरअसल छुट्टी के दिन अमिताभ बच्चन जरा मजाक के मूड में हैं।

उन्होंने गर्मी से जुड़ा एक मजेदार जोक ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- ‘गर्मी की वजह से हालात ऐसे हो गए हैं कि आजकल तजुरबा लिखा हुआ भी तरबूजा पढ़ने में आता है’। इसके साथ ही उन्होंने अपनी एक कलरफुल तस्वीर भी शेयर की है। सुबह से लेकर अब तक बिग बी 12 ट्वीट कर चुके हैं।

भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले कुछ दिनों तक गर्मी की यही स्थिति बनी रह सकती है और तापमान बढ़ सकता है लेकिन कुछ इलाकों में बारिश की भी संभावना है। देश के कई हिस्सों में शुक्रवार को लू का और प्रकोप बढ़ा है। जम्मू कश्मीर, दिल्ली, हिमाचल प्रदेश और राजस्थान जैसे राज्यों में इस मौसम का सबसे अधिक तापमान दर्ज किया गया। देश भर की जनता गर्मी से परेशान है।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन के पास कई बड़ी फिल्में हैं। चेहरे में अमिताभ इमरान हाशमी के साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को रूमी जाफरी डायरेक्टर कर रही हैं। इसके अलावा अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) अयान मुखर्जी की निर्देशन में बनी फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में भी नजर आएंगे। इतना ही नहीं बिग बी ‘से रा नरसिम्हा रेड्डी’ में चिरंजीवी के साथ दिखाई देंगे। यह फिल्म ब्रिटिश हुकूमत से लोहा लेने वाले रायलसीमा के क्रांतिकारी फाइटर की कहानी को दर्शकों के सामने लाएगी।





