छिपकली को बनाया दोस्त, पालतू कुत्ते की तरह घर में रखा, चिपकाकर अपने बिस्तर पर सुलाती है लड़की!

बच्चे अक्सर अपने घरों में पलने वाले पालतू जानवरों से प्यार करने लगते हैं, फिर चाहे वो कु्त्ते हों या बिल्ली. मगर क्या आपने कभी किसी बच्चे को छिपकली को पालतू जानवर बनाकर रखे देखा है? (Girl friendship with lizard) शायद कभी नहीं देखा होगा, मगर एक लड़की को छिपकली इतनी पसंद है कि उसने उसे अपना पालतू जानवर बना लिया और किसी कुत्ते की ही तरह उसके साथ खेलती-कूदती है, उसका ख्याल रखती हैं और उसे अपने ही बिस्तर पर चिपकाकर सुला भी लेती है.
‘द डोडो’ नाम के यूट्यूब चैनल पर हाल ही में एक 13 साल की बच्ची का वीडियो पोस्ट किया गया है, जिसने एक विशाल छिपकली को पाला है. बच्ची का नाम मैडलिन है और उनके पालतू जीव का नाम चेस्टर है. मैडलिन की मां कैथलीन बताती हैं कि वो रेप्टाइल रेफ्यूज एंड सैंक्चुरी नाम की एक संस्थान से जुड़ी थीं. ये संस्थान जानवरों का रेस्क्यू किया करते थे. वहीं पर चेस्टर को कहीं से दिया गया था. उसी वक्त कैथलीन ने तय किया कि वो चेस्टर को एक पर्मानेंट घर मुहैया कराएंगी. तब से उन्होंने छिपकली को पाल लिया.
छिपकली से की दोस्ती
ये छिपकली अर्जेंटाइन ब्रैक एंड व्हाइट टेगू है. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि मैडलिन कैसे उस छिपकली को प्यार कर रही हैं. वो उसे अपने साथ ही सुलाती हैं, खिलाती हैं, उसे नहलाती-धुलाती भी हैं. छिपकली भी किसी पालतू कुत्ते की तरह अपने मालिकों की बात मानती है और उनसे बहुत प्यार करती है. घर के पालतू कुत्ते के साथ चेस्टर बड़े मजे से घूमती है.