छा गया गुरु! शनिवार को फिल्म ने किया बंपर कलेक्शन, Kesari 2 के आगे बनी चट्टान

10 अप्रैल 2025 को बड़े पर्दे पर दो फिल्में एक साथ रिलीज हुईं, एक थी पैन इंडिया फिल्म जाट (Jaat) और दूसरी तमिल मूवी गुड बैड अग्ली। दोनों ही फिल्मों को लेकर फिल्मी बाजार में खूब बज बना हुआ था। मगर कमाई के मामले में सनी देओल (Sunny Deol) से आगे अजित कुमार (Ajith Kumar) निकल गए।
तमिल सिनेमा के सुपरस्टार अजित कुमार ने इसी साल फरवरी में विदामुयार्ची मूवी से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अब दो महीने में ही वह गुड बैड अग्ली से राज कर रहे हैं। अधिक रविचंद्रन निर्देशित यह फिल्म भारत में सिर्फ दो भाषाओं में जाट के कलेक्शन से आगे निकल गई है। शनिवार को केसरी चैप्टर 2 के आने के बाद भी फिल्म की कमाई में कोई गिरावट नहीं आई।
गुड बैड अग्ली का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
पहले दिन 29.25 करोड़ रुपये से ओपनिंग करने वाली गुड बैड अग्ली मूवी का कलेक्शन अब भी करोड़ों में है। दूसरे शुक्रवार को तो कमाई में करीब 9 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई थी। अब शनिवार को भी कमाई तगड़ी रही। सैकनिल्क के अर्ली ट्रेड के मुताबिक, गुड बैड अग्ली ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 10वें दिन 5.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है। इस लिहाज से अजित कुमार की फिल्म का टोटल कलेक्शन 130 करोड़ रुपये हो गया है।
गुड बैड अग्ली की कमाई का ग्राफ
पहला दिन – 29.25 करोड़
दूसरा दिन – 15 करोड़
तीसर दिन – 19.75 करोड़
चौथा दिन – 22.3 करोड़
पांचवां दिन – 15 करोड़
छठा दिन – 7 करोड़
सातवां दिन – 5.55 करोड़
आठवां दिन – 5.3 करोड़
नौवां दिन – 5.75 करोड़
दसवां दिन – 5.75 करोड़
अजित कुमार ने जाट को किया पीछे
गुड बैड अग्ली के साथ सिनेमाघरों में पहुंची सनी देओल और रणदीप हुड्डा की जाट अच्छी कमाई तो कर रही है, लेकिन अजित कुमार को टक्कर नहीं दे पा रही है। जाट का अभी तक का कलेक्शन सिर्फ 70 करोड़ रुपये ही हो पाया है। दूसरे शनिवार को फिल्म ने मात्र 3.75 करोड़ रुपये कमाए थे।
क्या है गुड बैड अग्ली की कहानी?
अजित कुमार और तृषा कृष्णन स्टारर फिल्म गुड बैड अग्ली की कहानी एक गैंगस्टर की है जो बुरे काम छोड़ अपनी जिंदगी में आगे बढ़ चुका है, लेकिन जिंदगी ऐसा टर्न लेती है कि उसे अपने पहले वाले अवतार में आना पड़ता है। फिल्म का जॉनर एक्शन-कॉमेडी है।