छात्रों ने की रचनात्मक विकास में सक्रिय सहयोग की अपील
सीएमएस अलीगंज कैम्पस द्वारा ओपेन डे समारोह ‘रंग दे’ का आयोजन
लखनऊ। सिटी मोन्टेसरी स्कूल, अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) द्वारा सी.आई.एस.वी. मोज़ेक प्रोजेक्ट के ओपेन डे समारोह ‘रंग दे’ का भव्य आयोजन आज गोमती नगर स्थित राम मनोहर लोहिया पार्क के ऐम्फ़ी थियेटर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों व शिक्षकों ने विभिन्न शिक्षात्मक-साँस्कृतिक कार्यक्रमों एवं सृजनात्मक प्रतियोगिताओं के माध्यम से सामाज के रचनात्मक विकास में प्रत्येक नागरिक के सक्रिय सहयोग की अपील की एवं एक न्यायपूर्ण, शान्तिपूर्ण, स्वच्छ एवं खुशहाल समाज की अवधारणा को साकार करने में योगदान देने हेतु प्रेरित किया। विदित हो कि सी.आई.एस.वी. मोजे़क प्रोजेक्ट ‘रंग दे’ सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की अध्यापिकाओं ने अपनी प्रधानाचार्या शिवानी सिंह के कुशल नेतृत्व में विकसित किया है जो स्थानीय समाज की आवश्यकताओं को समझकर उनकी सहायता करते हैं। इसका लक्ष्य है कि छात्रों में व्यवहारिक कौशल विकसित करें, उनको पर्यावरण व विश्वव्यापी समस्याओं से अवगत कराएँ और विश्व नागरिक बनाएँ। सी.आई.एस.वी. मोज़ेक प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सी.एम.एस. छात्र व शिक्षक पिछले कुछ समय से स्वच्छता, वृक्षारोपण एवं सौंदर्यीकरण का ‘रंग दे’ प्रोजेक्ट चला रहे हैं, जिसमें स्थानीय नागरिक भी अपने सामाजिक कर्तव्यों को समझते हुए भरपूर योगदान दे रहे हैं।
ओपेन डे समारोह ‘रंग दे’ का शुभारम्भ स्कूल प्रार्थना एवं सर्व-धर्म व विश्व शान्ति प्रार्थना से हुआ। इस अवसर पर नुक्कड़ नाटक, मल्टीमीडिरूा प्रजेन्टेशन, सी.आई.एस.वी. गीत आदि अनेक रंगारंग प्रस्तुतियों ने सभी को सुखद अनुभूति कराई। इसके अलावा, पेन्टिंग, रंगोली, मेंहदी, पोस्टर मेकिंग, कार्ड मेकिंग आदि प्रतियोगिताओं में छात्रों व अभिभावकों की भागीदारी देखते ही बनती थी। सभी ने किसी न किसी प्रतियोगिता में प्रतिभाग कर अपने हुनर का प्रदर्शन किया। इसके अलावा, विभिन्न प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजनों के स्टाल भी दर्शकों के आकर्षण का केन्द्र रहे।
इस अवसर पर सी.एम.एस. संस्थापक व प्रख्यात शिक्षाविद् डा. जगदीश गाँधी ने कहा कि इस प्रकार के ‘ओपेन डे समारोह’ जैसे कार्यक्रम सी.एम.एस. की अनूठी शिक्षा पद्धति का ही एक अंग है जो छात्रों को सामाजिक सराकारों से जोड़ता है, साथ ही उन्हें अपनी बहुमुखी प्रतिभा को प्रदर्शित करने का अवसर भी उपलब्ध कराता है। डा. गाँधी ने कहा कि सामाजिक सराकारों के कार्यक्रम में सी.एम.एस. सदैव ही अग्रणी रही है। सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) की प्रधानाचार्या शिवानी सिंह ने बताया कि सी.आई.एस.वी. मोज़ेक प्रोजेक्ट के अन्तर्गत सी.एम.एस. अलीगंज (द्वितीय कैम्पस) के छात्रों, शिक्षकों व अभिभावकों ने सामूहिक सहयोग से न केवल अपने कैम्पस के आसपास के क्षेत्रों में वृक्षारोपण व सौंदर्यीकरण का कार्य किया अपितु अलीगंज फ्लाईओवर पर पेन्टिंग व गुलाब वाटिका की सजावट में सहयोग किया।