आज फिर कम हुए पेट्रोल के दाम, स्थिर रहा डीजल का दाम

शेयर बाजार शुक्रवार को लगातार छठे दिन हरे निशान के साथ बंद हुआ. सेंसेक्स 35.98 यानी 0.09 फीसदी की बढ़त के साथ 40,165.03 के स्तर पर बंद हुआ. वहीं, निफ्टी 22.05 यानी 0.19 फीसदी की बढ़त के साथ 11,899.50 के स्तर पर बंद हुआ.
दरअसल शुक्रवार को भी तेज खरीदारी देखने को मिली. सेसेंक्स लगातार तीसरे दिन 40000 के पार बंद होने में कामयाब रहा. बैंकिंग शेयरों में खरीदारी के दम पर निफ्टी बैंक में करीब 300 अंकों का उछाल देखने को मिला. कारोबार के दौरान मेटल शेयरों में भी चमक देखने को मिली. जिसमें HDFC बैंक, इंडसइंड बैंक और ITC में जोरदार खरीदारी देखने को मिली.
इससे पहले शेयर बाजार की शुक्रवार को भी तेजी के साथ शुरुआत हुई थी. बाजार खुलते ही आईओसी का शेयर करीब 5 रुपये की गिरावट के साथ 141.55 रुपये के स्तर पर दिखा. वहीं कोल इंडिया का शेयर करीब 4 रुपये की गिरावट के साथ 203.45 रुपये के स्तर पर खुला. भारती एयरटेल का शेयर करीब 8 रुपये की गिरावट के साथ 366.50 रुपये के स्तर पर खुला था.
21 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के निवेश प्रस्ताव मिले यस बैंक को
पांच दिन से जारी थी तेजी
दरअसल दिवाली से नजर आ रही बढ़त जारी है. गुरुवार को ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स ने 40,392.22 का नया रिकॉर्ड ऊंचा स्तर बनाया था, लेकिन इस लेवल पर टिक नहीं पाया था.