चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में जल्द करें अप्लाई, 7 फ़रवरी अंतिम तीखी

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय द्वारा कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर पर्सनल असिस्टेंट: 01क्लर्क: 12,दफ्तरी: 02,सुरक्षा गार्ड: 03, चपरासी: 19 के कुल 37 खाली पोस्टों पर भर्ती के लिए इंटरव्यू कार्यक्रम का आयोजन किया हैं. पात्र और योग्य उम्मीदवार इस नौकरी के लिए 7 फ़रवरी 2019 तक आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि यह आवेदन करने की अंतिम तिथि है.
इस नौकरी के लिए आप जल्द से जल्द आवेदन कर दें. नौकरी के लिए पात्र और इच्छुक उम्मीदवार आवेदन करने की अंतिम तिथि, आवेदन शुल्क, नौकरी के लिए चयन प्रक्रिया, नौकरी के लिए आयु सीमा, जिन पदों पर भर्ती निकली उनका विवरण, पदों के नाम, नौकरी के लिए शैक्षणिक योग्यता, कुल पदों की संख्या जैसी नौकरी से जुड़ी बेहद महत्वपूर्ण जानकारी नीचे विस्तार से प्राप्त कर सकते हैं…
वेतन…
चयनित प्रत्याशी को 16,900 – 1,12,400/-रुपये हर महीने सैलरी मिलेगी.
पोस्ट का नाम – 1. पर्सनल असिस्टेंट: 01
2. क्लर्क: 12
3. दफ्तरी: 02
4. सुरक्षा गार्ड: 03
5. चपरासी: 19
कुल पोस्ट -37
जगह – हरियाणा
नौकरी के लिए यह है आवश्यक शैक्षणिक योग्यता.
इस पोस्ट के लिए आवेदन करना हो तो प्रत्याशी को मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं,10वीं व 12वीं पास होना ज़रूरी है.
नौकरी के लिए यह है उम्मीदवारों की आयु सीमा…
इस पोस्ट के लिए रोजगार में उम्र 18 से 50 वर्ष रखी गई हैं.
आवेदन फीस…
सामान्य: 500(पुरुष) एवं 250(महिला)
SC/BC-B: 125 (पुरुष) एवं 63 (महिला)
दिव्यांग: कोई शुल्क नहीं
पात्र उम्मीदवारों का नौकरी के लिए इस तरह से होंगा चयन…
इंटरव्यू के आधार पर व शारीरिक दक्षता के आधार पर
आवेदन करने की आख़िरी तारीख-7 फ़रवरी 2019
नौकरी के लिए पात्र उम्मीदवार इस तरह आसानी से कर सकते हैं आवेदन…
इच्छुक प्रत्याशी अपने सभी जरुरी दस्तावेज़ के साथ 7 फ़रवरी 2019 से पहले https://cblu.ac.in/2014/इस वेबसाइट से आवेदन कर सकते हैं.