चौखी ढाणी रिसोर्ट पर आयकर का छापा, सर्चिंग में जुटे आधा दर्जन से ज्यादा लोग

इंदौर। आयकर विभाग की टीम ने गुरुवार दोपहर चौखी ढ़ाणी रिसोर्ट के सिटी ऑफिस पर छापा मारा। टीम में करीब आधा दर्जन अधिकारी शामिल थे। मिली जानकारी के अनुसार विभाग को मिली सूचना के आधार पर छापेमार कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें:गाँव वालों 2 बार मुड़वाया महिला का सिर, बोली- पहले बेटा छिना- अब ये सजा
– गुरुवार दोपहर इंदिरा गांधी प्रतिमा के सामने चौखी ढ़ाणी के सिटी आॅफिस अधिकारियों का एक दल पहुंचा और हिसाब किताब और खातों की जांच शुरू कर दी। उल्लेखनीय है कि यह इनका रिसोर्ट खंडवा रोड पर है। राजस्थान के गांव की शैली में बना यह रिसोर्ट काफी लोकप्रिय है और यहां अकसर पार्टियां होती रहती हैं। मिली जानकारी एक दल रिसोर्ट पर भी पहुंचा है।