चोरों ने चुराए 4.55 लाख रुपये, लेकिन किस्मत यूं दे गई धोखा, और फिर…

कोई जरूरी नहीं कि आप मेहनत करें और किस्मत भी आपका साथ दे। एेसा ही हुआ है कुछ चोरों के साथ। चोरों ने प्लान बनाकर सबकी नजरों से छुप-छुपाकर काफी रिस्क लेकर बैंक में चोरी की। बैंक का लॉकर तोड़ा और 4.55 लाख रुपये चुराकर भागे। सारे चोर खुशी-खुशी पैसे लेकर जब उसे लेकर बाजार में गए तो उनके हौश उड़ गए। सारे नोट पुराने थे। अब चोरों के सामने मुसीबत थी कि वो इन नोटों का करेंगे क्या? ना ही फेंकते बन रहा था, ना ही रखते बन रहा। दूसरी तरफ पुलिस भी अब चोरों के पीछे हाथ धोकर पड़ी है।
घटना बांका जिले के बौंसी थाना क्षेत्र के श्यामबाजार स्थित यूको बैंक की है। जहां बैंक की शाखा के लॉकर के चैंबर को काटकर गुरुवार की रात चोरों ने 4.55 लाख रुपये चुरा लिए। हालांकि, यह रुपये चलने लायक नहीं हैं, पुराने हैं। चोरों की चोरी तो बेकार गई ही, अब पुलिस भी उनके पीछे पड़ गई है।
बैंक प्रबंधक सत्यपिता घोष एवं भागलपुर जोनल बैंक के सुरक्षा अधिकारी अवधेश कुमार ने बताया कि बैंक के स्ट्रांग रूम को तोड़कर चैंबर में रखे चार लाख 55 हजार रुपये की चोरी हुई है। उनमें से साढ़े चार लाख रुपये वेस्टेज थे, जो खुले बाजार में चलने लायक नहीं थे।
यह भी पढ़ें: राबड़ी पर ऐश्वर्या के पिता का आरोप, मुझे फंसाने के लिये शराब या विस्फोटक भेज सकती हैं
उन्होंने बताया कि चोरी के लिए चोर खिड़की का ग्रिल काटकर बैंक में दाखिल हुए थे। वहां उन्होंने स्ट्रांग रूम की दीवार भी तोड़ दी। उसके बाद लॉकर के चैंबर को काटकर उसमें रखे चार लाख पचपन हजार रुपये चुरा लिए।
शुक्रवार को बैंक खुलने पर चोरी की सूचना मिलने पर एसपी अरविंद कुमार गुप्ता व एसडीपीओ दिनेशचंद्र श्रीवास्तव ने बैंक शाखा पहुंचकर मामले की जांच की। एसपी ने कहा कि शीघ्र ही घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। चोरों ने बैंक में लगे सायरन और सीसीटीवी की लाइन को काट दिया था।