डॉक्टर चॉकलेटी गांजा ऑनलाइन बेचता था , ऐसे फैलाया नेटवर्क

गांजे की तस्करी के लिए आजीबो-गरीब तरीके अपनाए जाने की खबरें अक्सर सामने आती रहती हैं, लेकिन हैदरबाद से एक ऐसा मामला सामने आया, जिसे जानकर कोई भी दंग रह जाए। दरअसल, यहां से एक डॉक्टर चॉकलेट के अंदर गांजा मिलाकर उन्हें ऑनलाइन बेच रहा था।
पुलिस के मुताबिक गिरफ्त में आया डॉक्टर शुजात अली खान (35) ऐसे एक चॉकलेट को 1800 रुपये में बेच रहा था। 2006 में हैदराबाद के मेडिकल कॉलेज से पास आउट डॉक्टर सरकारी अस्पताल निजामसागर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल कॉलेज में 2014 तक मरीजों का इलाज कर चुका है।