कभी चॉकलेटी हीरो थे अक्षय खन्ना, फिर अचानक कैसे हो गया ये हाल…

दिग्गज एक्टर विनोद खन्ना के बेटे अक्षय खन्ना बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में दिखे हैं. आज भी वे एक्टिंग में सक्रिय हैं. उनकी फिल्म सेक्शन 375 जल्द ही रिलीज होने वाली है. 22 साल पहले करियर की शुरुआत करने वाले अक्षय खन्ना की इमेज तब एक चॉकलेटी और रोमांटिक हीरो की थी. लेकिन आज उनका लुक बिल्कुल बदल चुका है.

बीते सालों में अक्षय खन्ना का शॉकिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखने को मिला है. पिछले दिनों अक्षय खन्ना को देखकर फैंस चौंक गए थे. दरअसल वे काफी दुबले पतले नजर आ रहे थे. फैंस ने अक्षय की सेहत पर चिंता जताई थी.

बॉलीवुड की इस एक्ट्रेस ने पार की बेशर्मी की सारी हदे, साफ-साफ सबको दिख रहा था वो पार्ट और उसे…

44 साल की उम्र में जहां बॉलीवुड के दूसरे स्टार्स फिट हैं, यंग दिखते हैं. लेकिन अक्षय खन्ना के मामले में ऐसा नहीं है. बढ़ती उम्र उनके चेहरे पर साफ झलकती है.

करियर के शुरुआत में अक्षय खन्ना ने कई फिल्मों में बतौर रोमांटिक हीरो काम किया. उनकी चार्मिंग पर्सनैलिटी, डिंपल वाली स्माइल और शॉर्प फीचर्स ने कई फीमेल फैंस का दिल जीता.

अक्षय खन्ना अपने दौर में इतने हैंडसम दिखते थे कि करीना कपूर भी उनकी दीवानी थीं. टीनएज में अक्षय खन्ना करीना के क्रश थे. एक इंटरव्यू में खुद करीना कपूर ने इसका खुलासा किया था.

करीना ने कहा था- बचपन में अक्षय खन्ना पर मेरा क्रश था. वो जब भी मेरे आसपास होते थे मैं ब्लश करने लगती थी. बता दें, जब करीना ने इंडस्ट्री में कदम रखा तो उन्होंने अक्षय के साथ हलचल और 36 चाइना टाउन में काम किया.

अक्षय खन्ना ने बॉर्डर, ताल, हमराज, हंगामा, हलचल, रेस, तीस मार खां, दिल चाहता है, 36 चाइना टाउन, दीवानगी, दहक, ढिशूम जैसी हिट फिल्मों में काम किया है. दर्शकों ने एक्टर को जितना हीरो के रोल में पसंद किया, उतने ही फेमस वे विलेन का किरदार निभाकर हुए.

अक्षय खन्ना ने 1997 में फिल्म हिमालय पुत्र से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन उन्हें असली पहचान जेपी दत्ता की मूवी बॉर्डर से मिली. इसके बाद से उन्होंने कई हिट फिल्में दीं.

अक्षय खन्ना की निजी जिंदगी की बात करें तो 44 साल के एक्टर शादीशुदा नहीं हैं. इसकी वजह बताते हुए एक्टर ने कहा था कि वे कमिटमेंट नहीं कर सकते. साथ ही लंबे वक्त तक एक रिश्ते में बंधकर नहीं रह सकते.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button