पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी जीता पाकिस्तान, भारत को एहसास करवाया : #बच्चा बड़ा हो गया है!


पूरी भारतीय टीम 30.3 ओवर में महज 158 रन पर ढेर हो गई। भारतीय बल्लेबाज कोई साझेदारी नहीं कर सके। आरंभिक और मिडिल आर्डर के बल्लेबाजी के ढहने के बाद सातवें विकेट के लिए 80 रन की साझेदारी हुई। पांड्या ने 43 गेंद पर शानदार 76 रन की पारी खेली। लेकिन जड़ेजा के साथ गलतफहमी के कारण रन आउट हो गए। पांड्या के आउट होने के बाद पाकिस्तान की जीत महज औपचारिकता रह गई थी।
चैंपियंस ट्रॉफी 2017 के फाइनल में भारत ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया। पाकिस्तान के बल्लेबाजों ने भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करते हुए टीम इंडिया ने 30.3 ओवर 158 पर ही ऑल आउट हो गई। पाकिस्तान को 180 रनों से जीत मिली। पाक ने चैंपियंस ट्रॉफी 2017 पर कब्जा किया।
हार्दिक पांड्या ने धुआंधार फिफ्टी जड़ी और इसके बाद वो रनआउट हो गए। युवराज सिंह 22 रन बनाकर शादाब खान का शिकार बने। धोनी को हसन अली ने पवेलियन भेजा। क्रीज पर हार्दिक पांड्या और रविंद्र जडेजा मौजूद हैं। मोहम्मद आमिर ने तीन विकेट चटकाए। भारत को जीत के लिए 131 गेंदों में 183 रनों की जरूरत है।
सलामी बल्लेबाजी फखर जमान ने 2 जीवनदानों का भूरपूर फायदा उठाते हुए अपने करियर का पहला शतक जड़ा। फखर जमान ने 106 गेंदों में 12 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 114 रन की शानदार पारी खेली। पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाजों ने 128 रन जोड़े। अजहर अली ने 71 गेंदों में 59 रन जोड़े। मोहम्मद हफीज ने 34 गेंदों में 4 चौकों और 3 छक्कों समेत ताबड़तोड़ 57 रन ठोके। इसके अलावा बाबर आजम ने 46 रन और इमाद वसीम ने 25 रनों की पारी खेली।
भारत के गेंदबाजों ने बेअसर गेंदबाजी की। भुवनेश्वर कुमार को छोड़कर कोई भी गेंदबाज प्रभाव छोड़ने में सफल नहीं रहा। भुवी ने 10 ओवर में से 2 मेडन डालते हुए 44 रन खर्च किए और 1 विकेट लिया। हार्दिक पांड्या ने 53 रन देकर 1 विकेट हासिल किया। केदार जाधव को भी 1 सफलता मिली। टीम इंडिया के स्पिनर खासे महंगे साबित हुए। अश्विन ने 10 ओवर में 70 और जडेजा ने 8 ओवर में 67 रन लुटाए। दोनों को एक भी सफलता नहीं मिली।