चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो पाने के लिए हम एक सिंपल फेस पैक के बारे में बता रहे, जानें यहां-
अगर आप स्किन को निखारने के लिए मेहंगे प्रोडक्ट यूज कर रहे हैं तो इनसे बचें और घरेलू चीजों को यूज करना शुरू कर दें, क्योंकि इनके कोई साइड इफेक्ट नहीं होते साथ ही ये बजट फ्रेंडली भी होते हैं। स्किन की रंगत को निखारने के लिए लोग अलग-अलग तरह से चावल के पैक का इस्तेमाल करते हैं। यहां हम एक सिंपल फेस पैक के बारे में बता रहे हैं जिसे लगाने के बाद आपको इंस्टेंट ग्लो नजर आएगा।
पैक बनाने के लिए क्या चाहिए
– चावल का आटा
– टमाटर
– घी
– हल्दी
कैसे बनाएं ये फेस पैक
– चावल से फेस पैक बनाने के लिए एक कटोरी में चावल का आटा लें।
– फिर इसमें टमाटर को कद्दूकस करके मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करें।
– फिर इसमें देसी घी की कुछ बूंदे और एक चुटकी हल्दी मिलाएं।
– अच्छे से मिक्स करने के बाद जब एक स्मूद पेस्ट तैयार हो जाए तब ये लगाने के लिए तैयार होगा।
कैसे लगाएं
– इस पैक को लगाने के लिए चेहरे को पहले क्लिंजर से साफ करें। इसके लिए आप दूध का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
– जब चेहरा साफ हो जाए तो चेहरे पर पैक को अच्छे से लगा लें।
– पैक को पूरी तरह से सूखने में 15 से 20 मिनट लग जाएंगे।
– जब ये सूख जाए तब पैक को पानी से साफ करें।
ट्रिक– अगर चेहरे पर फर्क देखना चाहती हैं तो चेहरे से पैक को हटाने के बाद चावल के पानी से फेस वॉश करें।