चेहरे के दाग-धब्बे हो जाएंगे गायब, बस रोज रात सोने से पहले कैस्टर ऑयल से फेस मसाज

हेल्दी, ग्लोइंग और स्पॉटलेस स्किन की चाह तो हर किसी को होती है। लेकिन हमारी भागदौड़ भरी लाइफस्टाइल, धूल-मिट्टी, प्रदूषण और स्ट्रेस के कारण स्किन की नेचुरल ग्लो खो जाती है। इसका नतीजा यह होता है कि चेहरा थका-थका और बेजान लगने लगता है।
ऐसे में स्किन को एक्स्ट्रा केयर देने की जरूरत होती है, और फिर अगर आप केमिकल प्रॉडक्ट्स से बचना चाहते हैं, तो घर में मौजूद एक साधारण-सा तेल आपकी स्किन को नेचुरल खूबसूरती दे सकता है, जिसका नाम है कैस्टर ऑयल। जी हां, रोजाना रात को सोने से पहले चेहरे की हल्की मसाज करना स्किन के लिए काफी फायदेमंद है। आइए जानें कैसे।
कैस्टर ऑयल क्यों है खास?
कैस्टर ऑयल में रिसिनोलिक एसिड, विटामिन-ई और ओमेगा फैटी एसिड भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं, जो त्वचा की गहराई तक जाकर उसे रिपेयर और पोषण देते हैं। यह एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुणों से भरपूर है, जिससे एक्ने, पिंपल्स और उनके निशानों में राहत मिलती है। इतना ही नहीं, इसका नियमित इस्तेमाल स्किन को जवां बनाए रखने में भी मदद करता है।
कैस्टर ऑयल मसाज से होने वाले फायदे
नेचुरल ग्लो- रात में मसाज करने से स्किन में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ता है और चेहरा नेचुरल तरीके से दमकने लगता है।
दाग-धब्बों से छुटकारा- यह ऑयल पिंपल्स और उनके निशान हल्के करने में भी काफी असरदार हैं।
एंटी-एजिंग इफेक्ट- इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स स्किन को झुर्रियों और फाइन लाइन्स से बचाते हैं।
डीप मॉइस्चराइजिंग- यह स्किन की नमी को लॉक करता है और ड्राइनेस दूर करता है।
डार्क सर्कल्स में राहत- आंखों के नीचे हल्की मालिश करने से काले घेरे धीरे-धीरे कम होते हैं।
इस्तेमाल का सही तरीका
सबसे पहले रात में चेहरा फेस वॉश से धोकर साफ करें।
एक चम्मच कैस्टर ऑयल को हल्का गुनगुना कर लें।
उंगलियों के पोरों से चेहरे और गर्दन पर 5 मिनट तक गोल-गोल घुमाते हुए मसाज करें।
इसे रातभर लगा रहने दें और सुबह गुनगुने पानी से वॉश करें।
इन बातों का रखें ध्यान
ऑयली या सेंसिटिव स्किन वाले इसे डॉक्टर से पूछे बिना इस्तेमाल न करें।
हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल काफी है।
पहली बार इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।





